26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ठहरिये.. यह लग्जरी कार नहीं, महाराष्ट्र का ‘जुगाड़’ वाला ऑटोरिक्शा है!

Maharashtra Luxury Autorickshaw: हर्ष गोयनका ने भी एक वीडियो साझा किया। जिसमें एक साधारण ऑटोरिक्शा को लक्जरी वाहन के रूप में डिजाइन किया गया दिखाया गया है। इस छत रहित ऑटोरिक्शा को बाहर से काला चमकदार लुक दिया गया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 06, 2023

maharashtra_luxury_autorickshaw.jpg

'जुगाड़' से बनाया लग्जरी ऑटोरिक्शा

Luxury Autorickshaw Viral Video: महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में ऑटोरिक्शा एक प्रमुख सार्वजनिक परिवहन है। जिससे प्रतिदिन लाखों लोग सफ़र कर अपने मंजिल तक पहुंचते है। लेकिन इसी ऑटोरिक्शा का एक बेहद ही दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दरअसल इस ऑटोरिक्शा को जुगाड़ से गजब का लुक दिया गया है। यह ऑटोरिक्शा अब किसी लग्जरी की तरह दिखती है।

आरपीजी (RPG) के चैयरमैन हर्ष गोयनका ने भी इस जुगाड़ वाले ऑटोरिक्शा का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की है। जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है. हम अक्सर देखते है कई ड्राइवर अपने वाहनों को अनोखे तरीके से सजाते है या अपने सवारियों के लिए वाहन को अपग्रेड कर अतिरिक्त सुविधाये पेश करते हैं। यह भी पढ़े-VIDEO: पुणे में छात्रों से भरी बस का ब्रेक हुआ फेल, ड्राइवर ने फिल्मी स्टाइल में टाला हादसा!

सोशल मीडिया पर ट्रांसफॉर्मेशन से नया अवतार पाने वाली ऑटोरिक्शा का वीडियो वायरल हो रहा है। शनिवार को दिग्गज कारोबारी हर्ष गोयनका ने भी एक वीडियो साझा किया। जिसमें एक साधारण ऑटोरिक्शा को लक्जरी वाहन के रूप में डिजाइन किया गया दिखाया गया है। इस छत रहित ऑटोरिक्शा को बाहर से काला चमकदार लुक दिया गया है और इसमें आलीशान सीटें लगाई गई है।

गोयनका ने इस कस्टमाइज्ड ऑटोरिक्शा का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'अगर विजय माल्या को कम कीमत वाली 3 व्हीलर टैक्सी डिजाइन करनी होती तो..'। उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'यह अच्छा दिख रहा है और काफी रॉयल लग रहा है। हम भारतीय बहुत सी चीजों को बेहतर आकार देने में सर्वश्रेष्ठ और प्रशंसनीय हैं।” एक अन्य व्यक्ति ने कहा, "वाह! भारतीय सड़कें इतनी ग्लैमरस दिखने लगेंगी!"

ऐसा पहली बार नहीं है, जब कोई ऑटोरिक्शा अपने लुक की वजह से वायरल हुआ है। मई 2022 में दिल्ली के ऑटोरिक्शा चालक महेंद्र कुमार चर्चा में आ गए थे, महेंद्र ने अपने ऑटोरिक्शा के ऊपर बगीचे की छत बनाई थी। उन्होंने ऑटोरिक्शा की छत पर टमाटर, भिंडी, लौकी और पालक जैसे 25 प्रकार के पौधों के साथ एक छोटा सा किचन गार्डन बनाया था। महेंद्र ने कहा, इसकी वजह से उन्हें और यात्रियों को तेज धूप में भी ऑटोरिक्शा के भीतर ज्यादा गर्मी नहीं लगी।