
महाराष्ट्र में अनाथ बच्चों को जॉब में मिलेगा आरक्षण
महाराष्ट्र (Maharashtra) बीजेपी (BJP) अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (Chandrashekhar Bawankule) के नए दावे से सूबे का सियासी पारा चढ़ गया है। दरअसल बावनकुले ने दावा किया कि विपक्ष के 20-25 विधायक बीजेपी में शामिल होने के लिए तैयार है। नागपुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “अगर स्पीकर राहुल नार्वेकर के खिलाफ विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव विधानसभा में पेश करता है तो उसके (विपक्ष) 20-25 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को निशाना बनाये जाने के लिए विपक्ष की आलोचना की। शिंदे ने कहा कि विपक्ष को सदन की गरिमा बनाये रखनी चाहिए। शिंदे ने शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि अध्यक्ष ने कार्यवाही का संचालन बहुत अच्छे तरीके से किया। यह भी पढ़े-मुंबई जलने की बात करते थे, माचिस की एक तीली तक नहीं जली... फडणवीस ने उद्धव-आदित्य पर बोला हमला
मुख्यमंत्री ने नार्वेकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की विपक्ष की मांग से संबंधित एक सवाल पर कहा, ‘‘वह विधायिका के नियमों और कानून से अच्छी तरह वाकिफ हैं। अध्यक्ष को पहले कभी इस तरह निशाना नहीं बनाया गया। इस तरीके से अध्यक्ष की आलोचना करना गलत है।’’
वहीँ, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सत्र के दौरान विपक्ष के सभी नेताओं ने कम से कम एक घंटे तक अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘‘अगर वे संतुष्ट नहीं हैं तो हम अगले सत्र में उन्हें और वक्त देंगे।’’
उद्धव ठाकरे पर निशाना
इस बीच, फडणवीस ने शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे पर भी निशाना साधा, जो विधान परिषद के सदस्य हैं। फडणवीस ने कहा, ‘‘जो लोकतंत्र की बात करते हैं वे केवल 46 मिनट तक ही विधायिका की कार्यवाही में शामिल हुए।’’ महाराष्ट्र विधानसभा और विधान परिषद का 19 दिसंबर से शुरू हुआ सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया।
Published on:
31 Dec 2022 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
