15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी अपडेट, जानिए कब घोषित होगा रिजल्ट

Maharashtra Board 10th Result 2023 Link: महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा 2 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 77 हजार 256 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 26, 2023

maharashtra_ssc_hsc_board_result.jpg

Maharashtra SSC Board Exam Results 2023

Maharashtra SSC Board Class 10th Result Date: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) ने एचएससी यानी 12वीं कक्षा (12th Results) के रिजल्ट गुरुवार (25 मई) को घोषित किए। जिसके बाद अब एसएससी 10वीं का रिजल्ट (Maharashtra 10th Result) कब आयेगा? यह सवाल छात्रों और उनके अभिभावकों के मन में उठ रहा है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दसवीं का रिजल्ट (10th Result) जून 2023 के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। इस वजह से प्रदेश के लाखों छात्रों की धड़कनें तेज हो गई हैं। उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही आधिकारिक तौर पर एसएससी परीक्षा के रिजल्ट की तारीख व समय की घोषणा करेगा। यह भी पढ़े-Mumbai Monsoon: महाराष्ट्र में मॉनसून का इस दिन होगा आगमन! पढ़ें IMD की लेटेस्ट अपडेट

मालूम हो कि महाराष्ट्र एसएससी परीक्षा 2 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 77 हजार 256 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें 8 लाख 44 हजार 116 छात्र और 7 लाख 33 हजार 067 छात्राएं हैं। महाराष्ट्र बोर्ड की दसवीं की परीक्षा राज्यभर के 5033 मुख्य केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

महाराष्ट्र बोर्ड ने हाल ही में आधिकारिक वेबसाइट पर 12वीं की परीक्षा के नतीजे घोषित किए। इसी तरह 10वीं का रिजल्ट भी ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। छात्र और अभिभावक www.mahresult.nic.in , http://sscresult.mkcl.org , https://ssc.mahresults.org.in , www.mahahhscboard.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


ऑनलाइन 10वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक (How To Check Maharashtra SSC Results 2023 Marks)

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा दसवीं के छात्रों के लिए हर साल की तरह ही ऑनलाइन परिणाम उपलब्ध कराने जा रहा है। अपना रिजल्ट चेक करने के लिए एजुकेशन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mahresult.nic.in पर जाएं. होम पेज पर महाराष्ट्र बोर्ड 'एसएससी रिजल्ट 2023' लिंक पर क्लिक करें। फिर रोल नंबर, स्कूल कोड और अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी। सबमिट करने पर रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी। यहां से रिजल्ट का प्रिंट आउट लिया जा सकता है, मार्क्स के साथ रिजल्ट को डाउनलोड भी किया जा सकता है।