
MSBSHSE 10th Result 2024 : महाराष्ट्र में कक्षा 10वीं (SSC Exam 2024) की बोर्ड परीक्षा देने वाले 15 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार खत्म हो गया हैं। महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) ने 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 का लिंक एक्टिव कर दिया है। एमएसबीएसएचएसई ने आज (27 मई) दसवीं कक्षा यानी एसएससी बोर्ड के नतीजे घोषित किये (SSC रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें)।
दसवीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले सभी छात्र दोपहर 1 बजे से आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और results.gov.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते हैं। नतीजे देखने के लिए छात्रों को अपने सीट नंबर और मां के प्रथम नाम की जरूरत पड़ेगी।
महाराष्ट्र बोर्ड की तरफ से एसएससी का पास प्रतिशत और अन्य विवरणों की घोषणा आज सुबह 11 बजे की गई। जबकि एसएससी रिजल्ट देखने के लिए लिंक दोपहर 1 बजे से एक्टिव हुआ। छात्र आधिकारिक वेबसाइट- mahresult.nic.in या results.gov.in या mahahsscboard.in पर जाकर अपने मार्क्स देख सकते है। छात्र अपना रिजल्ट डिजिलॉकर digilocker.gov.in (results.digilocker.gov.in) से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
वहीँ, नतीजे आने के बाद अब उत्तर पुस्तिकाओं के सत्यापन की प्रक्रिया 28 मई 2024 को शुरू होगी। उत्तर पुस्तिकाओं के सत्यापन और फोटोकॉपी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 जून को बंद होगी।
इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 95.81 फीसदी छात्र पास हुए हैं। एचएससी (12वीं) रिजल्ट में कोंकण डिवीजन ने बाजी मारी है. लड़कियों ने एक बार फिर से लड़कों को पछाड़ दिया है। इस बार 97.21 फीसदी लड़कियों ने परीक्षा पास की है। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 94.56 फीसदी रहा है।
10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 1 से 26 मार्च तक आयोजित की गई थी। महाराष्ट्र के नौ डिवीजनो- मुंबई, पुणे, अमरावती, औरंगाबाद, नागपुर, लातूर, नासिक, कोंकण और कोल्हापुर में 15 लाख से अधिक छात्र एसएससी बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए। हालांकि एसएससी बोर्ड परीक्षा के लिए 16 लाख 9 हजार 444 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।
आमतौर पर एसएससी रिजल्ट (10वीं) 10 जून तक घोषित किए जाते हैं। पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड (MSBSHSE) ने 2 जून को दसवीं कक्षा का परिणाम और 25 मई को बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था।
Updated on:
27 May 2024 01:29 pm
Published on:
27 May 2024 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
