29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बम लेकर तैयार रहो… जनप्रतिनिधियों के आते ही हमला करो’, महाराष्ट्र के किसानों से बोले BRS नेता

Raju Todsam Controversy: केसीआर की बीआरएस अगले साल होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में जुटी हैं। बीआरएस का वर्चस्व बढ़ना न केवल सत्ताधारी दल बल्कि महाविकास आघाडी के लिए भी चिंता की बात है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 18, 2023

raju_todsam_brs.jpg

बीआरएस नेता राजू तोडसाम का विवादित बयान

Yavatmal BRS Leader Video: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का महाराष्ट्र में जनाधार बढ़ रहा है। कई बड़े नेता बीआरएस में शामिल हो रहें है। इस बीच, बीआरएस नेता और पूर्व विधायक राजू तोडसाम अपने एक विवादित भाषण के चलते चर्चा में आ गए हैं। यवतमाल में एक कार्यक्रम में BRS नेता तोडसाम ने किसानों को जिले के पालक मंत्री और विधायकों पर बम से हमला करने की नसीहत दी है। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के अभिभावक मंत्री और जन प्रतिनिधियों पर बम से हमला करने के लिए तैयार रहें।

पूर्व विधायक राजू तोडसाम ने किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर यवतमाल के हजारों किसानों और खेत मजदूरों के साथ मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने किसानों और नागरिकों को मांग न मानने वाले नेताओं पर बम से हमला करने की सलाह दी। तोडसाम की इस टिप्पणी पर हैरानी जताई जा रही हैं। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: KCR ने बिगाड़ा बीजेपी का सियासी गणित, 50 गांवों के सरपंच और उपसरपंच BRS में शामिल

सभा को संबोधित करते हुए बीआरएस नेता ने कहा, किसी को किसानों के नुकसान की परवाह नहीं है। यह हमारी खुद की गलती है और अब जन प्रतिनिधि पर बम से हमला किया जायेगा। उनके इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

राजू तोडसाम ने क्या कहा?

राजू तोडसाम ने कहा, “किसानों को भारी नुकसान हुआ। लेकिन मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि किसानों की समस्या पर न तो पालक मंत्री ने ध्यान दिया और न ही विधायकों ने.... जिले का कोई भी नेता नदी, नाले, खेत या बांध पर हालत देखने नहीं गया। नेता कहीं नहीं गये। हम स्वयं किसान, खेतिहर मजदूर, शोषित, पीड़ित, वंचित, बेरोजगार इसके लिए जिम्मेदार हैं।“

BRS नेता ने आगे कहा, “अगर इस ज़िम्मेदारी को आवाज़ देनी है, तो इसके बाद इस क्षेत्र के पालक मंत्री हो या कोई जन प्रतिनिधि...बमों के साथ तैयार रहो। आने वाले प्रतिनिधियों पर बम से हमला करो। इसके बिना उनमें सुधार नहीं आने वाला है। इसके बिना वे सदन में नहीं बोलेंगे। तब तक वे सड़कों पर नहीं उतरेंगे।“

बता दें कि सीएम केसीआर की बीआरएस अगले साल होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में अपनी पैठ बनाने की कोशिश में जुटी हैं। महाराष्ट्र में बीआरएस का वर्चस्व बढ़ना न केवल सत्ताधारी शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और बीजेपी बल्कि महाविकास आघाडी गठबंधन के दलों- एनसीपी (शरद पवार), कांग्रेस और उद्धव गुट के लिए भी टेंशन की बात है।

Story Loader