20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र में कैसिनो एक्ट रद्द! 100 रुपये में फिर मिलेगी राशन किट, शिंदे सरकार ने लिए कई बड़े फैसले

Maharashtra Cabinet Decision: महाराष्ट्र के राशन कार्डधारकों को गौरी गणपति और दिवाली के लिए 100 रुपये में राशन किट बांटने का निर्णय लिया गया है। इसमें एक किलो सूजी, चना दाल, चीनी, खाना पकाने का तेल दिया जाएगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 18, 2023

ajit_pawar_first_cabinet_meeting.jpg

कैबिनेट बैठक में शामिल हुए अजित पवार

Casino Act Repealed in Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे की अध्यक्षता में आज हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिये गये। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे। इसमें कैसिनो कानून को निरस्त करना भी शामिल है। राज्य में कैसिनो एक्ट 1976 से अस्तित्व में है। लंबे समय से राज्य में कैसिनो शुरू करने की मांग उठ रही थी। इस मांग को लेकर कुछ लोगों ने कोर्ट का भी रुख किया था। लेकिन अब शिंदे सरकार ने कैबिनेट की बैठक में गृह विभाग ने इस कानून को रद्द करने का फैसला लिया है। इससे पहले उप-मुख्यमंत्री फडणवीस ने मानसून सत्र में इस विधेयक को रद्द करने की घोषणा की थी।

मनसे कामगार सेना के अध्यक्ष मनोज चव्हाण ने कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने राज्य में कैसिनो शुरू करने की मांग की थी। उन्होंने तर्क दिया था कि गोवा, सिक्किम, मकाऊ और नेपाल में कैसिनो के कारण वहां स्थानीय पर्यटन उद्योग विकसित हुआ है। उनके अलावा कई अन्य लोगों ने भी राज्य सरकार से कैसिनो खोलने की मांग की। इस मांग को लेकर कुछ लोग कोर्ट भी गए। लेकिन अब राज्य सरकार ने इस एक्ट को रद्द कर दिया है। यह भी पढ़े-ED की रडार पर शरद पवार के वफादार! राजमल लखीचंद ज्वैलर्स समेत कई कंपनियों पर छापेमारी

इसके साथ ही महाराष्ट्र के राशन कार्डधारकों को गौरी गणपति और दिवाली के लिए 100 रुपये में राशन किट बांटने का निर्णय लिया गया है। इसमें एक किलो सूजी, चना दाल, चीनी, खाना पकाने का तेल दिया जाएगा। एक बयान के मुताबिक, 'आनंदचा सिद्धा' नामक ये पैकेट केवल 100 रुपये में दिए जाएंगे। पिछले साल दिवाली के दौरान भी इसी तरह का पैकेट वितरित किया गया था, लेकिन इसके सीमित वितरण की विपक्ष ने आलोचना की थी। शिंदे सरकार के इस लोकलुभावन कदम से लगभग 1,63,000 पात्र राशन कार्ड धारकों को लाभ होने की उम्मीद है। अत्यधिक गरीब लोगों के लिए बनाई गई केंद्र की अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को भी खाद्य का यह पैकेट दिया जाएगा।

वहीँ, राज्य में औसत से 89 फीसदी बारिश हो चुकी है। पिछले साल औसत का 122.8 फीसदी बारिश हुआ था। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में राज्य में बारिश की संभावना जताई है। तदनुसार, मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को सिंचाई, चारा, उर्वरक, पीने के पानी के लिए उचित योजना तैयार करने का निर्देश दिया है।