
Maharashtra Civic Election : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बीजेपी अब निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। महाराष्ट्र बीजेपी की कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक रविवार को शिरडी में शुरू हुई। इसे संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि 2024 का अंत जीत से हुआ और 2025 की शुरुआत भी दिल्ली चुनाव में जीत के साथ ही होगी। इस दौरान बीजेपी नेता शाह ने उद्धव ठाकरे और शरद पवार पर जमकर निशाना साधा।
अमित शाह ने कहा, “महाराष्ट्र हमेशा से देश का नेतृत्व करता रहा। महाराष्ट्र की इस वीर भूमि को मैं प्रणाम करता हूं। 1978 से शरद पवार जी ने जो दागा-फटका की राजनीति की थी, महाराष्ट्र की विजय ने (आप लोगों ने) उसको 20 फीट जमीन के अंदर दफनाने का काम किया है।“
उन्होंने आगे कहा, “उद्धव ठाकरे जी ने जो हमारे साथ धोखा किया था, 2019 को विचारधारा छोड़कर, बाला साहेब ठाकरे के सिद्धांतों को छोड़कर झूठ-फरेब करके मुख्यमंत्री बने थे, उस उद्धव ठाकरे जी को आपने उनका जगह बताने का काम किया है।“
शाह ने कहा, “महाराष्ट्र की महाविजय ने देश की राजनीति को फिर से पटरी पर चढ़ाने का काम किया है। इस महाविजय के शिल्पकार भाजपा के कार्यकर्ता हैं। मैं आप सबको प्रणाम करता हूं। मैं महाराष्ट्र की जनता को भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूं। आप सभी ने परिवारवादी राजनीति करने वालों के मुंह पर तगड़ा चांटा मारने का काम किया है।“
महाराष्ट्र की जनता ने तय कर दिया है कि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ही बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना है और अजित पवार की एनसीपी ही सच्ची एनसीपी है। धोखा और विश्वासघात की राजनीति शुरू करने वाले शरद पवार और उद्धव ठाकरे को घर पर बिठाने का काम महाराष्ट्र की जनता ने किया है।
हम सब जानते हैं कि हमारे पार्टी के काम करने का आधार संगठन होता है। हमारे चुनाव जीतने की नींव हमारा मजबूत संगठन है। बूथ पर हमारा योद्धा ही हमारा सेनापति होता है। बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि विकास की चेन तभी संभव होती है जब पंचायत से पार्लियामेंट तक आप भगवा लहराते हैं। पंचायत से लेकर पार्लियामेंट तक बीजेपी, महाराष्ट्र में भी बीजेपी और देश में भी बीजेपी।
आज इंडी गठबंधन पूरी तरह बिखर गया है। जिस तरह आपने महाराष्ट्र में महाविजय दिलाई, उसी तरह 8 फरवरी, 2025 को दिल्ली में भी बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। आज मोदी जी के नेतृत्व में भारत, दुनिया के हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहा है।
बता दें कि महाराष्ट्र बीजेपी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी के राज्यभर से लगभग 15 हजार कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान आगामी स्थानीय निकाय चुनाव के मद्देनजर तैयारी किस तरह करनी है, किस तरह आगे काम करना है और विधानसभा की जीत को दोहराना है वह बताया गया।
Updated on:
12 Jan 2025 10:55 pm
Published on:
12 Jan 2025 10:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
