26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM शिंदे के काम की गजब रफ्तार! गांव से एक दिन में निपटाईं 65 फाइलें, बोले- मैं कभी छुट्टी नहीं लेता

Eknath Shinde in Satara: मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि एकनाथ शिंदे ने बेमौसम बारिश की संभावना के चलते राहत एवं पुनर्वास विभाग को तैयार रहने का निर्देश दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Apr 26, 2023

Shinde clears 65 files in a day from Satara

CM शिंदे की गजब की रफ्तार, सतारा से एक दिन में निपटाईं 65 फाइलें

Eknath Shinde: महाराष्ट्र के राजनीतिक हलकों में जोरशोर से चर्चा चल रही है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सीएम की कुर्सी जाने वाली है और बीजेपी आलाकमान के इस फैसले वह नाखुश होकर अपने गृहनगर सतारा छुट्टी पर चले गए है। हालांकि, एकनाथ शिंदे ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है और कहा कि वह अपने गांव में बैठकर भी काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बुधवार को एक बयान जारी कर बताया गया कि सीएम शिंदे द्वारा एक ही दिन में 65 फाइलों को मंजूरी दी गई।

सीएमओ महाराष्ट्र (CMO Maharashtra) ने ट्वीट कर बताया है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अपने गृहनगर सतारा में हैं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के जरिए मंत्रालय का काम कर रहे हैं। फाइले सचिवालय में न लटके इसलिए मुख्यमंत्री ने कल वीसी के माध्यम से अपर मुख्य सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न विभागों की 65 फाइलों को निपटान कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। यह भी पढ़े-शिंदे और फडणवीस करेंगे पदों की अदला-बदली, खफा होकर सीएम ने ली छुट्टी? NCP के दावे से मची खलबली

बयान में कहा गया है, मुख्यमंत्री सचिवालय में विभिन्न विभागों की फाइलें आ रही हैं। उनका निस्तारण नियमित रूप से किया जाता है ताकि वे लंबित न रहें। मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी है कि एकनाथ शिंदे ने बेमौसम बारिश की संभावना के चलते राहत एवं पुनर्वास विभाग को तैयार रहने का भी निर्देश दिया है।

इससे पहले एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए अपने बारे में सभी चर्चाओं को खारिज कर दिया था। मंगलवार को महाबलेश्वर में पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा, "मैं कभी छुट्टी पर नहीं जाता। मैंने तपोला-महाबलेश्वर सड़क के काम की समीक्षा की, सड़क के एक खंड की आधारशिला रखी और हिल स्टेशन के बुनियादी ढांचे पर जिला अधिकारियों के साथ बैठक की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पर्यटकों को सभी सुविधाएं मिलें।"

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग