27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई में कोरोना के नए Eris वेरिएंट का मिला मरीज, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज!

COVID New Variant: कोरोना वायरस का नया एरिस वैरिएंट सबसे पहले ब्रिटेन (UK) में पाया गया था, जिसके बाद से यह तेजी से फैल रहा है। मुंबई में भी कोरोना के Eris वैरिएंट का मरीज मिला है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Aug 09, 2023

maharashtra_covid_news.jpg

मुंबई में कोरोना संक्रमण बढ़ा

Eris Variant in Mumbai: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण पूरी तरह से नियंत्रण में है, लेकिन अभी भी महामारी का खतरा खत्म नहीं हुआ है। ब्रिटेन में पाए गए नए कोरोना वैरिएंट (New Corona Variant) का पहला मरीज देश में मिलने से चिंता बढ़ गई है। महाराष्ट्र के मुंबई में कोरोना के नए खतरनाक एरिस वेरिएंट (COVID Eris Variant) का पहला मरीज मिलने से खतरा बढ़ गया है। ब्रिटेन समेत कुछ देशों में हाल के दिनों में एरिस कोरोना वेरिएंट (EG.5.1 - Eris) के मरीज बढ़ने की बात सामने आई है। इनमें इस वेरिएंट का एक मरीज देश में भी मिल चुका है।

जानकारी के मुताबिक, कोरोना वायरस का नया एरिस वैरिएंट सबसे पहले ब्रिटेन (UK) में पाया गया था, जिसके बाद से यह तेजी से फैल रहा है। अब ब्रिटेन के बाद मुंबई में भी कोरोना के Eris वैरिएंट का मरीज मिला है। कोरोना के नए वैरिएंट एरिस ने इस समय ब्रिटेन की चिंता बढ़ा दी है और कई कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एरिस वेरिएंट कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट (Omicron) का एक सबवेरिएंट- ईजी.5.1 है, जिसे एरिस नाम से जाना जाता है। यह भी पढ़े-मुंबई में कोविड-19 की जटिलताओं के चलते 4 महीने के बच्चे ने तोड़ दम

रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में इस एरिस वैरिएंट का पहला मरीज मई में ही मिल गया था। महाराष्ट्र में कोरोना के एरिस वेरिएंट (EG.5.1) ने मई में दस्तक दे दी थी, लेकिन फिर जून और जुलाई महीने में इसके किसी नए मरीज का पता नहीं चला।

क्या है Eris के लक्षण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एरिस कोरोना वैरिएंट के मुख्य लक्षण ओमीक्रॉन के समान ही हैं। इनमें गले में खराश, नाक बहना, बंद नाक, छींकें आना, सूखी खांसी, सिरदर्द, कफ, मांसपेशियों में दर्द और सूंघने की क्षमता प्रभावित होना है। इस बीच, कोरोना मरीजों में सांस लेने में तकलीफ, गंध महसूस न होना और बुखार अब मुख्य लक्षण नहीं रहा है। जानकारों का मानना है कि मौजूदा मौसम में कोविड के मामलों में वृद्धि हो सकती है।


क्या कोविड की नई लहर आएगी?

यूकेएचएसए (UKHSA) की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन में कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती होने की वर्तमान दर प्रति 100,000 लोगों पर 1.97 फीसदी है। देश में हर सात में से एक कोरोना संक्रमित मरीज नए एरिस वैरिएंट से संक्रमित पाया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के इस नए वैरिएंट से ब्रिटेन समेत कई देशों में कोविड-19 की नई लहर आने की संभावना है।