5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन गेम की सनक में बेटे ने की मां की हत्या, पिता ने बचाया, लेकिन एक चूक ने खोल दिया राज

Vasai crime News: वसई से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 32 वर्षीय युवक ने ऑनलाइन गेम खेलने के लिए पैसे न मिलने पर अपनी सौतेली मां की बेरहमी से हत्या कर दी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 29, 2025

son kills mother in Vasai

आरोपी पिता-पुत्र

महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां ऑनलाइन गेम की लत ने एक बेटे को ऐसा हैवान बना दिया कि उसने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि मां ने उसे गेम खेलने के लिए पैसे देने से मना कर दिया था। हत्या के बाद आरोपी ने अपने पिता की मदद से मौत को दुर्घटना बताकर शव को ठिकाने लगा दिया और फिर धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

मृतका का नाम अर्शिया कुशरू (उम्र 61 वर्ष) है, जो वसई के बाभोला इलाके की पेरियार अपार्टमेंट बिल्डिंग में अकेली रहती थीं। आरोपी युवक इमरान कुशरू (32) अपने पिता अमीर कुशरू (65 वर्ष) और पिता की पहली पत्नी के साथ वसई पूर्व के गोखिवरे इलाके में रहता था।

इमरान को ऑनलाइन गेम वीआरपीओ की लत थी और उसे गेम के लिए 1.80 लाख रुपये की जरूरत थी। पैसे मांगने के लिए वह शनिवार (26 जुलाई) को अपनी सौतेली मां अर्शिया के घर पहुंचा, लेकिन जब उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया, तो गुस्से में आकर इमरान ने पहले उनकी सिर दीवार पर दे मारी और फिर लात-घूंसों से पीट-पीटकर उनकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद इमरान ने घर में रखे सोने के दो कंगन और एक चेन भी चुरा ली। फिर उसने पूरी वारदात अपने पिता अमीर कुशरू को बताई। बेटे को बचाने के लिए पिता ने भी उसका साथ दिया। दोनों ने मिलकर खून के निशान मिटाए और एक पहचान के डॉक्टर से मृतका का फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार करवाया, जिसमें मौत को प्राकृतिक बताया गया। उसी शाम धार्मिक रीति-रिवाजों के साथ शव को दफन भी कर दिया गया। लेकिन रविवार सुबह रोजाना काम पर आने वाली घरेलू सहायिका जब घर पहुंची, तो उसे फर्श पर खून के निशान नजर आए। उसे शक हुआ और उसने तुरंत वसई पुलिस को सूचना दी।

वसई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट-2 ने जांच शुरू की और जब इमरान से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपनी सौतेली मां की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ के बाद पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।