28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हीरे की चूड़ी-अंगूठी, सोने की घड़ी… बुजुर्ग दंपत्ति से ट्रेन में 40 लाख की लूट, हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

Maharashtra Crime: पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई थानों में चोरी और धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 24, 2025

Kalyan Station crime

मुंबई के करीब कल्याण से चलती ट्रेन में चोरी का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इंदौर-दौंड एक्सप्रेस ट्रेन में एक बुजुर्ग दंपत्ति से 40 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि इस वारदात में एक हिस्ट्रीशीटर का हाथ है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, चोरी की यह घटना गुरुवार रात की है जब 73 वर्षीय महिला अपने पति के साथ इंदौर से लोनावाला जा रही थी। महिला ने नकदी और कीमती आभूषणों से भरा बैग अपने तकिए के नीचे रखा था। शुक्रवार सुबह जब ट्रेन कल्याण स्टेशन पहुंची, तब उन्हें चोरी का पता चला।

यह भी पढ़े-किसान की बेटी ने रचा इतिहास, RTO अफसर से सीधे बनी इसरो की वैज्ञानिक, बेहद कठिन थी डगर!

अधिकारियों ने बताया की इंदौर-दौंड एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग दंपति से 40 लाख रुपये की नकदी और आभूषण चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर आरोपी को रेलवे पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने मात्र 12 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान महेश घाग उर्फ विक्की के रूप में हुई है, जो पहले से ही कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है और जमानत पर बाहर था।

पुलिस के अनुसार, बैग में मौजूद सामान में मोतियों की माला, हीरे जड़ी चूड़ियां, अंगूठियां, सोने की घड़ियां, चेन और नकद रकम शामिल थी। घटना की शिकायत मिलते ही कल्याण रेलवे पुलिस और मुंबई क्राइम ब्रांच ने तेजी से जांच शुरू की।

जांच के दौरान कल्याण स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति संदिग्ध तरीके से जल्दबाजी में ट्रेन से उतरता दिखा। तकनीकी विश्लेषण और पुराने रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी की पहचान की गई और उसे रत्नागिरी जिले के चिपलून से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उसके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।

अधिकारियों के अनुसार, आरोपी के खिलाफ पहले से ही कई थानों में चोरी और धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।