14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: दिव्यांग लड़की ने पैर से लगाया देवेंद्र फडणवीस के माथे पर तिलक, वायरल हुआ वीडियो

Devendra Fadnavis Video Video: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के जलगांव दौरे के दौरान एक दिव्यांग लड़की ने उन्हें अपने पैर के अंगूठे से तिलक लगाया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jun 28, 2023

devendra_fadnavis_divyang_girl_video.jpg

फडणवीस को पैर के अंगूठे से तिलक लगाती लड़की

Devendra Fadnavis Tilak Video: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis Jalgaon Visit) के जलगांव दौरे के दौरान एक दिव्यांग लड़की ने उन्हें अपने पैर के अंगूठे से तिलक लगाया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता फडणवीस ने इसको लेकर एक भावुक पोस्ट किया है। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल डिप्टी सीएम दीपस्तंभ फाउंडेशन (Deepstambh Foundation) के दिव्यांगों के लिए की गई ‘मनोबल’ पहल में शामिल हुए थे।

बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया पर "मानोबल" कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें साझा की। इस कार्यक्रम में उन्होंने दिव्यांग बच्चों से मुलाकात की। इस दौरान एक दिव्यांग लड़की ने फडणवीस के माथे पर पैर के अंगूठे से तिलक लगाया और उनकी आरती की। इस खास पल की कुछ तस्वीरों को ट्विटर पर पोस्ट करते हुए फडणवीस ने दिल को छूनेवाली बात कही है। यह भी पढ़े-शिवसेना भवन के सामने आदित्य ठाकरे की कार का एक्सीडेंट, बाल-बाल बचा बाइक सवार, जांच शुरू

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने लिखा, “आज तक कई माताओं-बहनों ने आशीर्वाद स्वरूपी आरती की, तिलक लगाया। आज भी उसी भावना के साथ एक अंगूठा मेरे माथे पर तिलक लगाने के लिए पहुंचा... पर इस बार ये हाथ का नहीं पांव का अंगूठा था। जीवन में आने वाले ऐसे क्षण झकझोर देते हैं, आँखों को नम कर देते हैं, पर सिर्फ कुछ पल के लिए। क्योंकि इस बहन ने जब मेरे मस्तक पर अपने पैर के अंगूठे से तिलक लगाया, जब उसने उन्हीं अंगूठों से आरती उतारी तो उसके चेहरे की मुस्कान और आँखों की चमक में साफ नजर आ रहा था कि वो कह रहीं हैं ‘’कोई मुझे क्या हराएगा, मुझे किसी के सहानभूति की जरूरत नहीं, किसी के दया की जरूरत नहीं, मैं स्वयं मजबूत हूं”।“

उन्होंने आगे कहा, “उसको देखकर मैंने सिर्फ इतना ही कहा ” बहन, तेरी हर लड़ाई में हम तेरे साथ हैं” इस बहन से प्रेरणा लेते हुए कुसुमाग्रज जी की पंक्तियाँ याद आ गयी -अनंत अमुची ध्येयासक्ती अनंत अन् आशा किनारा तुला पामराला!” फडणवीस के इस पोस्ट को 11 लाख से ज्यादा व्यूज और 16 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।