23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: मराठा के बाद धनगर आरक्षण की मांग ने पकड़ा जोर, मंत्री जी पर फेंकी हल्दी, कहा- अब CM की बारी

Radhakrishna Vikhe Patil in Solapur: राधाकृष्ण विखे पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि हल्दी को पवित्र माना जाता है। इसलिए मैं इसे आशीर्वाद मानकर खुश हूं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 08, 2023

radhakrishna_vikhe_patil_in_solapur.jpg

मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल पर फेंकी हल्दी

Dhangar Community Protest: मराठा आरक्षण के मुद्दे को लेकर इस वक्त महाराष्ट्र का माहौल बेहद गरमाया हुआ है। इस बीच राज्य में धनगर आरक्षण का मुद्दा जोर पकड़ रहा है। शुक्रवार को सोलापुर जिले में धनगर आरक्षण से जुड़े संगठन के कार्यकर्ता ने पालक मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल पर हल्दी पाउडर फेंका है। धनगर आरक्षण संघर्ष समिति के कार्यकर्ता का नाम शेखर बंगाले बताया जा रहा है। बंगाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह शेखर बंगाले एक अन्य कार्यकर्त्ता के साथ सोलापुर के सरकारी रेस्ट हाउस में मंत्री विखे पाटिल से मिलने आये थे। पुलिस को उसने बताया था कि वह मंत्री से मिलकर उन्हें धनगर आरक्षण को लेकर निवेदन पत्र देना चाहता है। तदनुसार, पुलिस ने शेखर को बीजेपी नेता विखे पाटिल से मिलने की अनुमति दी। जिसके बाद शेखर मंत्री जी से मिलने कमरे में पहुंचे और उन्हें एक पत्र सौंपा। जब विखे पाटिल निवेदन पढ़ रहे थे, तब बगल में खड़े शेखर ने अपनी जेब से हल्दी पाउडर से भरा रूमाल निकाला और सीधे विखे-पाटिल के सिर पर झाड़ दिया। इस दौरान धनगर आरक्षण के कार्यकर्ता 'यलकोट-यलकोट जय मल्हार' का नारा लगा रहे थे। यह भी पढ़े-मुंबई: 23 वर्षीय एयर होस्टेस की हत्या करने वाले आरोपी की मौत! पुलिस हिरासत में लगाई फांसी


समर्थकों ने पीटा

इस दौरान मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के अंगरक्षकों और समर्थकों ने तुरंत शेखर बंगाले को पकड़ लिया। विखे पाटिल के समर्थकों ने शेखर की पिटाई भी की। हालाँकि पुलिस ने शेखर बंगाले को हिरासत में ले लिया है। शेखर ने पहले भी ऐसा किया था। शिवसेना-बीजेपी गठबंधन सरकार के दौरान शेखर बंगाले ने सोलापुर की एक सभा में तत्कालीन शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े पर पाउडर फेंका था।

केस दर्ज नहीं करने की हिदायत

इस पूरे घटनाक्रम के बाद राधाकृष्ण विखे पाटिल ने पत्रकारों से कहा कि हल्दी को पवित्र माना जाता है। इसलिए मैं इसे आशीर्वाद मानकर खुश हूं। मुझे धनगर समाज के संबंधित कार्यकर्ता द्वारा किये गए इस विरोध में कुछ भी गलत नहीं लग रहा है। मैंने उनके खिलाफ केस दर्ज न करने का निर्देश दिया है।

‘CM और डिप्टी CM का मुंह काला करेंगे’

उधर, घटना के बाद शेखर बंगाले ने मीडिया से बातचीत करते हुए राज्य सरकार को गंभीर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, आज हमने हल्दी फेंका हैं और अपना विरोध दर्ज कराया है। धनगर समाज को अभी भी आरक्षण नहीं मिला है। हमारे मामले पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हमें आरक्षण मिलना चाहिए। अगर हमें आरक्षण नहीं दिया गया तो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का चेहरा काला कर दिया जाएगा।