
महाराष्ट्र में 250 करोड़ की ड्रग्स जब्त
Drugs Factory in Sambhaji Nagar: महाराष्ट्र में नशे के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने छत्रपति संभाजी नगर (औरंगाबाद) में नशीले पदार्थों का उत्पादन करने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। मौके से 250 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग्स बरामद कीं है।
ड्रग्स फैक्ट्री से क्या-क्या बरामद?
डीआरआई ने बयान जारी कर बताया कि छापेमारी के दौरान कुल 4.5 किलोग्राम मेफेड्रोन, 4.3 किलोग्राम केटामाइन और लगभग 9.3 किलोग्राम वजन वाले मेफेड्रोन का एक और मिश्रण बरामद किया गया। इन नशीले पदार्थों का अवैध बाजार मूल्य 250 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है। संयुक्त टीम ने फैक्ट्री से नशीले पदार्थों के अलावा करोड़ों का ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल और मशीने भी जब्त की हैं। जबकि मास्टरमाइंड सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह भी पढ़े-मुंबई में 10 ग्राम एमडी जब्त और... ड्रग माफिया ललित का नशे का साम्राज्य खत्म, 15 गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक, पुणे और अहमदाबाद डीआरआई ने मिलकर छत्रपति संभाजीनगर शहर में बड़ी कार्रवाई की। डीआरआई ने जितेश कुमार हिनोरिया प्रेमजीभाई और संदीप शंकर कुमावत को गिरफ्तार किया हैं। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। उनके नेटवर्क का पता लगाने के लिए पूछताछ जारी है। मामले की आगे की जांच जारी है।
32 लाख नकद जब्त!
पुलिस प्रशासन इस समय प्रदेश में नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ा अभियान चला रहा है। इसी क्रम में छत्रपति संभाजीनगर में भी छापेमारी की गई। खबर है कि आरोपियों के पास से 32 लाख कैश भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि जब्त की गई ड्रग्स को मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में सप्लाई किया जाने वाला था। लेकिन अभी तक अधिकारियों की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है। यह भी पढ़े-ड्रग्स माफिया ललित पाटील मामले में 16वीं गिरफ्तारी, फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर लगाया बड़ा आरोप
Published on:
22 Oct 2023 07:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
