2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: किसानों के मवेशियों को चुराते और मारकर मांस बेच देते, पुलिस ने गिरोह के 6 लोगों को दबोचा

Maharashtra Crime News: नवी मुंबई में स्थानीय किसानों के मवेशियों को चुराने और उनका वध करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों को पनवेल तालुका से पकड़ा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 26, 2023

Maharashtra Panvel Crime News

महाराष्ट्र में धराया किसानों के मवेशियों को चुराने वाला गिरोह

Maharashtra Panvel News: महाराष्ट्र के पनवेल जिले में किसानों के मवेशियों को चुराने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। आरोप है कि गिरोह कके सदस्य किसानों के मवेशियों को चुराने के बाद मार देते थे और मांस को बूचड़खानों में बेच देते थे। हाल के दिनों में मवेशियों के चोरी होने के मामले बढे, जिसके बाद पुलिस महकमा सतर्क हो गया। छानबीन के बाद गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, नवी मुंबई में स्थानीय किसानों के मवेशियों को चुराने और उनका वध करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आरोपियों को पनवेल तालुका से मवेशियों को चुराने के मामले में पकड़ा गया है। यह भी पढ़े-मुंबई: बोरीवली में चोर समझकर पुलिसकर्मी के भाई को पीटा, हुई मौत, 5 गिरफ्तार

पनवेल जोन-2 के डिप्टी पुलिस कमिश्नर पंकज दहाणे ने कहा, ‘‘मई महीने की शुरुआत में पनवेल में मवेशियों के चोरी होने के दो मामले दर्ज किए गए।मुंबई: बोरीवली में चोर समझकर पुलिसकर्मी के भाई को पीटा, हुई मौत, 5 गिरफ्तार दो स्थानीय किसानों ने शिकायत में बताया कि अज्ञात लोगों ने उनके मवेशी चुरा लिए हैं।’’

इस बीच, इलाके में मवेशी चोरी होने के मामलों में बढ़ोतरी देखी गयी। जिसके चलते किसानों की शिकायत के आधार पर पुलिस टीम ने जांच शुरू की और आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता लगा कि मवेशी चुराने के बाद आरोपी उन्हें मार डालते और उसका मांस बूचड़खानों को बेच देते थे।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है। उधर, मवेशी चोर गिरोह के पकड़े जाने पर क्षेत्र के किसानों ने राहत की सांस ली है।