27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आदमखोर बाघिन के मारे जाने के मामले में वनमंत्री की खरी-खोटी, बोले-अज्ञानता और बिना समझ के मेनका गांधी ने दिया बयान

वनमंत्री ने कहा किवन कर्मचारी किसी भी वन प्राणी के शत्रु नहीं होते है बल्कि उनके मित्र होते है...

2 min read
Google source verification
वनमंत्री

वनमंत्री

(मुम्बई): आदमखोर टी—1 बाघिन को मारे जाने के बाद चौतरफा आलोचना का शिकार बनी महाराष्ट्र सरकार ने केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है। वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि मेनका गांधी ने अज्ञानता और बिना किसी तथ्य को समझे यह ट्विट किया है। उन्हें यह जानकारी नहीं है कि किसी भी वन प्राणी को मारने का अधिकार वन मंत्री को नहीं है। इसके लिए एनटीसीए एक समिति है, जो किसी आदम खोर प्राणी को मारने के लिए वह तथ्यों के आधार पर सुनिश्चित करती है। टी—1 बाघिन को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी एनटीसीए के पक्ष में निर्णय दिया था। ऐसे में एक वरिष्ठ मंत्री को इस प्रकार के बयान नहीं देना चाहिए, जिससे राज्य में बेहतर काम करने वाले वन विभाग के कर्मचारियों का मनोबल गिरता है। वन कर्मचारी किसी भी वन प्राणी के शत्रु नहीं होते है बल्कि उनके मित्र होते है।


नियमानुसार की कार्रवाई

मुनगंटीवार ने सफाई देते हुए कहा कि टी—1 बाघिन को नियमो के अनुसार मारा गया है। राज्य में 13 लोगों की जान लेने वाली टी—1 बाघिन अवनि को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मारने का उद्देश्य नहीं था। बल्कि जब उसे बेहोश करने की कोशिश की जा रही थी तब उसने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला किया जिसके बाद स्वयं के बचाव में बाघिन पर गोली चलाई गई।

मेनका गांधी ने वनमंत्री पर साधा था निशाना

टी—1 बाघिन के मारे जाने के बाद केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने ट्विट कर महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा और अवनी बाघिन के मौत पर शोक प्रकट किया। अपने ट्विट में मेनका गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र के वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने अवनी बाघिन को मारने का आदेश देकर वन प्राणियों के पक्ष में अन्याय किया है। जिसके जवाब में सोमवार मुनगंटीवार ने पत्रकारों को बताया कि इसे मारने का अधिकार राज्य सरकार के हाथ में नहीं होता है। देश में महाराष्ट्र पहला राज्य है जो बाघ संरक्षण और संवर्धन को लेकर बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन राज्य सरकार के इस अभियान में ब्रांड एम्बेसडर है।


उल्लेखनीय है कि यवतमाल में टी—1 अवनी बाघिन को आदमखोर होने के बाद शिकारियों की सहायता से मारा गया है। इस बाघिन ने 13 लोगों की जाने ली है जिसमे से 8 आदिवासी लोग है। दो महिलाएं है। लोगों के आक्रोश बढ़ रहा था यदि इस बाघिन को नहीं नियंत्रण में नहीं लाते तो यूपी की तरह लोगों के आक्रोश का सामना सरकार को करना पड़ता। फडणवीस ने कहा, जांच कराएंगे

सीएम ने कही जांच की बात

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने सोमवार सुबह पत्रकार सम्मेलन में मेनका गांधी के ट्वीट के जवाब में कहा, यदि किसी को कोई गलत लग रहा है तो उसकी जांच करा ली जाएगी।

बड़ी खबरें

View All

मुंबई

महाराष्ट्र न्यूज़

ट्रेंडिंग