22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Python Video: रिक्शा में यात्रियों की सीट पर लिपटा दिखा 5 फीट का अजगर, डरे हुए चालक ने लगाई मदद की गुहार; देखें वायरल वीडियो

महाराष्ट्र के टिटवाला से एक बेहद ही चौकानें वाला मामला सामने आया है। जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल एक रिक्शा में अचानक यात्रियों की सीट पर पांच फीट का अजगर लिपटा हुआ दिखा। इसे देखते ही चालक डर गया और मदद की गुहार उसनें लगाई।

2 min read
Google source verification
Python

रिक्शा में यात्रियों की सीट पर लिपटा दिखा 5 फीट का अजगर

Python in Titwala: कई बार कुछ ऐसे चौकानें वाले मामले सामने आते रहते हैं। जिन्हें सुनकर आप दंग रह जाते हैं। इसी कड़ी में अगर आप सुबह-सुबह घर से निकले हों और आपके सामने अजगर आ जाए तो आप क्या करेंगे? लेकिन ऐसा मामला मुंबई से सटे टिटवाला से सामने आया है। एक रिक्शा में यात्रियों की सीट पर एक पांच फीट का अजगर आकर बैठ गया। इसे देखते ही सभी के होश उड़ गए और चालक डर गया।

ज्ञात हो कि टिटवाला में एक रिक्शा में अचानक यात्रियों की सीट पर एक पांच फीट का अजगर लिपटा हुआ दिखाई दिया। इसे देखते ही अफरातफरी का माहौल बन गया। दरअसल बरसात के कारण जगलों से सांप सहित अन्य जीव बाहर रिहायशी इलाकों में अक्सर आ जाया करते हैं। अच्छी बात यह रही कि इस अजगर से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

यह भी पढ़ें-Cobra Video: भंडारा में एक ही घर में मिले 12 नाग, वन विभाग की मदद से किया गया रेस्क्यू

रिक्शा चालक ने जैसे ही यात्रियों की सीट पर इस पांच फीट के अजगर को देखा तो उसनें सबसे पहले वॉर फाउंडेशन के सर्प मित्र को संपर्क किया। इस पूरी चीज की खबर मिलते ही सर्प मित्र मौके पर पहुंचा और अजगर को उसनें पकड़ा। फिर उसे एक ड्रम में बंद कर दिया। अजगर को पकड़ने के बाद रिक्शा चालक सहित अन्य ने राहत की सांस ली।

बताया जा रहा है कि इस अजगर को सही सलामत वन विभाग को सौंप दिया गया। जिसे वन विभाग ने जंगल में छोड़ दिया है। इससे पहले हाल में हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ के तहत माजरा पंचायत में सड़क पर 15 फीट लंबा अजगर दिखने से लोग डर गए थे। पेशे से फोटोग्राफर ने अजगर को देखकर अपनी गाड़ी रोकी और उसकी लाइट जलाकर अजगर की वीडियो बना ली थी।