
Maha Medical College: महाराष्ट्र सरकार कर रही मेडिकल कॉलेज खोलने पर विचार
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार जल्द ही आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल कॉलेज की तर्ज पर मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी में है। इसके लिए राज्य की महाविकास आघाडी सरकारी की ओर से विभिन्न विचार-विमर्श किए जाएंगे। विधानसभा में शुक्रवार को एक प्रश्नकाल के दौरान सार्वजनिक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी।
विरोधी पक्ष नेता ने दिया डॉ. वेदप्रकाश समिति का हवाला...
विदर्भ के विशेषज्ञ डॉक्टरों की भारी कमी से जुड़े सवालों के दौरान विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों से बांड भरने समेत कई उपाय किए गए, लेकिन डॉक्टर पैसे भर देते हैं, जबकि इन इलाकों में रहने को तैयार नहीं होते। सारे उपाय के बावजूद 30 से 40 प्रतिशत जगह खाली ही रहती हैं। फडणवीस ने आगे कहा कि इस मामले में डॉ. वेदप्रकाश समिति ने रिपोर्ट में कहा था कि यह संभव है।
बॉन्डी की राशि पर भी होगा विचार...
वहीं जवाब में मंत्री टोपे ने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग इस पर विचार करेगा और बॉन्ड की राशि भी 5 लाख से बढ़ाकर 50 लाख किए जाने पर विचार होगा। कांग्रेस के विकास ठाकरे सुभाष घोटे समेत भाजपा के मोहन मते आदि सदस्यों ने विदर्भ के अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी पर सवाल विस में उठाए थे।
अगले तीन महीने में भरे जाएंगे खाली पद...
इसके अलावा टोपे ने आगे कहा कि नागपुर परिमंडल में महाराष्ट्र वैद्यकीय स्वास्थ्य सेवा के मंजूर 485 में से 221 पद खाली है। जिला परिषद के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य संस्था और अन्य संस्थानों में मंजूर 536 में से 442 पदों चिकित्सा अधिकारी तैनात हैं और बाकी का कामकाज सुचारू रूप से चल रहा है। टोपे ने बताया कि राज्य भर में विशेषज्ञों के 913 पद खाली हैं, जो अगले तीन महीने के अंदर इनमें से 304 पदों को सामान भर्ती के जरिए, जबकि 270 पदों को पदोन्नति के तहत भरा जाएगा।
Published on:
29 Feb 2020 03:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
