
मुंबई में 1000 टीचरों की लगी इलेक्शन ड्यूटी (File)
Maharashtra School Teacher Recruitment: महाराष्ट्र में शिक्षक भर्ती (School Teacher Vacancy Job) को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने बताया कि राज्य में शिक्षकों के 30 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चालू है। दो महीनों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी।
महाराष्ट्र के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने सोमवार को कहा कि सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया अगले दो महीनों में पूरी हो जाएगी। केसरकर विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान शिक्षकों की भर्ती के मुद्दे पर एनसीपी विधायक जयंत पाटिल और विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार के एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। यह भी पढ़े-मुंबई में बेस्ट बस में बुजुर्ग को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने सीपीआर देकर बचाई जान
मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि महाराष्ट्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है, जो अगले दो महीनों में पूरी हो जाएगी। पवित्र पोर्टल के जरिये प्रदेश में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया क्रियान्वित की जा रही है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के 45,000 पद खाली हैं, जिनमें से भर्ती प्रक्रिया समाप्त होने के बाद 30,000 रिक्त पद भरे जाएंगे। इस बीच, वित्त विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों के वेतन पर राज्य सरकार लगभग 63,000 करोड़ रुपये खर्च करता है। जबकि 30 हजार रिक्तियां भरने के बाद यह राशि काफी बढ़ जाएगी।
बता दें कि महाराष्ट्र में पिछले कुछ सालों से शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई थी। 17 अगस्त को जारी एक सरकारी आदेश में कहा गया, वित्त विभाग ने शिक्षा विभाग को राज्य में कुल रिक्तियों में से 80 फीसदी पर भर्ती करने की अनुमति दी है।
Updated on:
11 Dec 2023 09:02 pm
Published on:
11 Dec 2023 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
