27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौर परियोजना के लिए किसानों की जमीन किराए पर लेगी महाराष्ट्र सरकार, फडणवीस का बड़ा ऐलान

Maharashtra Solar Power Project: डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, राज्य सरकार सरकारी जमीन के साथ ही उस खेत को भी 30 साल के लिए लीज पर लेने को तैयार है, जिसमें ज्यादा कुछ फसल नहीं उगती है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 12, 2023

devendra_fadnavis_.jpg

महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस

Maharashtra Farmers: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की कि सौर ऊर्जा परियोजना के लिए किसानों की भूमि का उपयोग किया जाएगा। बदले में किसानों को किराए का भुगतान किया जाएगा। फडणवीस ने यह भी बताया कि एक एकड़ के लिए 75 हजार रुपये का भुगतान किया जायेगा।

फडणवीस पानी फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जमीन के बंजर होने पर दुख जताया और कहा की रसायनों के प्रयोग से रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है। इसलिए महाराष्ट्र और भारत धीरे-धीरे कैंसर कैपिटल बनते जा रहे हैं। कैंसर के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। यह भी पढ़े-Maharashtra Budget: किसानों के लिए खुशखबरी! हर साल मिलेंगे 12 हजार रुपए, महज 1 रुपए में होगा फसल बीमा

इससे निपटने के लिए अब हमें प्राकृतिक खेती शुरू करनी चाहिए। प्रधानमंत्री की अपील के जवाब में जहर मुक्त खेती शुरू करनी चाहिए। इसके लिए एक योजना तैयार कर ली गई है। इस पर 3 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस दौरान फडणवीस ने विश्वास जताया कि इससे खेतों की उत्पादकता भी बढ़ेगी।

फडणवीस ने कहा, किसानों को दिन में 12 घंटे बिजली दी जाएगी। जितने एग्रीकल्चर फीडर हैं, ये सभी सोलर से चलेंगे। यह काम इसी साल शुरू किया जा रहा है, इन फीडरों को सोलर से चलाने के बाद किसानों के लिए दिन में 12 घंटे बिजली उपलब्ध होगी।

डिप्टी सीएम ने कहा, राज्य सरकार सरकारी जमीन के साथ ही उस खेत को भी 30 साल के लिए लीज पर लेने को तैयार है, जिसमें ज्यादा कुछ फसल नहीं उगती है। खेत के मालिक किसान ही होंगे। किसान को एक एकड़ के लिए 75 हजार रुपए प्रति वर्ष किराए के रूप में दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, इसमें हर साल 2 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी।