26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के कस्बा पेठ उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का नाम फाइनल? सामने आई यह बड़ी अपडेट

Pune Kasba Peth Bypoll: हाल ही में कस्बा पेठ की विधायक मुक्ता तिलक (Mukta Tilak) और चिंचवड के विधायक लक्ष्मण जगताप (Laxman Jagtap) का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिस वजह से चुनाव आयोग (Election Commission) खाली हुई सीटों पर उपचुनाव करवा रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 22, 2023

maharashtra_kasba_peth_bypoll.jpg

मुक्ता तिलक की कस्बा पेठ सीट पर कांग्रेस उतारेगी प्रत्याशी

Maharashtra Pune By-Election: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पुणे के कस्बा पेठ (Kasba Peth By-Polls) और चिंचवड (Chinchwad By-Polls) विधानसभा क्षेत्रों (Assembly Constituencies) के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यह दोनों सीटें बीजेपी के पास थी। हाल ही में कस्बा पेठ की विधायक मुक्ता तिलक (Mukta Tilak) और चिंचवड के विधायक लक्ष्मण जगताप (Laxman Jagtap) का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिस वजह से चुनाव आयोग (Election Commission) खाली हुई सीटों पर उपचुनाव करवा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस कस्बा पेठ उपचुनाव (Kasba Peth Election) लड़ेगी। यहां तक की प्रत्याशियों के नाम तय हो चुके हैं और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले इन नामों को दिल्ली आलाकमान को भेजने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कस्बा पेठ निर्वाचन क्षेत्र के लिए महाराष्ट्र कांग्रेस ने पांच नाम तय किए हैं। कस्बा पेठ विधानसभा कांग्रेस के लिए एक पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र रहा है। यहां से संगीता तिवारी, बालासाहेब दाभेकर, कमल व्यवहारे, अरविंद शिंदे, रवींद्र धंगेकर कांग्रेस के इच्छुक उम्मीदवार हैं। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: चिंचवड और कस्बा पेठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 27 फरवरी को मतदान और 2 मार्च को मतगणना

बताया जा रहा है कि इन उम्मीदवारों ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले से मुलाकात भी की. विधायक संग्राम थोपटे को कस्बा पेठ उपचुनाव के लिए पार्टी पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इस बीच, यह साफ है कि यहां उपचुनाव निर्विरोध नहीं होगा। चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस चुनाव लड़ने की तैयारी में जुट गई। इस सीट पर कांग्रेस कई सालों से चुनाव लड़ रही है।

चुनाव आयोग (ECI) द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार, कस्बा पेठ सीट के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा। जबकि परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 7 फरवरी है और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है।

कस्बा पेठ की बीजेपी विधायक व पुणे की पूर्व महापौर रहीं मुक्ता तिलक का 22 दिसंबर को कैंसर से निधन हो गया था। बीजेपी की ओर से यहां टिकट बंटवारे को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। विपक्षी दल इस बात पर नजर गड़ाए हुए है कि क्या बीजेपी अपने दिवंगत नेता के परिवार के सदस्य को चुनावी मैदान में उतारती है या किसी अन्य को टिकट देती है।