
कोल्हापुर में सड़क हादसे में 3 की मौत
Maharashtra Kolhapur Accident: महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले (Kolhapur) में 24 घंटे के भीतर हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई। सभी दुर्घटनाओं की मुख्य वजह वाहनों की बेकाबू रफ्तार बताई जा रही है। जिले के अमृतनगर गांव में शुक्रवार को शाम चार बजे 27 वर्षीय तुषार विश्वासराव यादव बाइक से जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह चरवारे गांव से लौट रहे था। युवक के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
एक अन्य घटना में कागल (Kagal) तहसील के हल्दावड़े गांव निवासी रामदास विनायक चव्हाण (22) की जान चल गई। युवक रात 11.30 बजे बाइक से हल्दावड़े रोड पर खड़े पानी के टैंकर से भीड़ गया। इस हादसे में वह गंभीर जख्मी हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़े-Maharashtra: झोलाछाप डॉक्टर ने महिला मरीजों का बनाया 80 अश्लील वीडियो, वायरल होने पर मचा हड़कंप
मजदूर को ट्रक ने कुचला
वहीँ, तीसरी दुर्घटना में 60 वर्षीय प्रवासी मजदूर सलीम को गैस सिलेंडर ले जा रहे एक ट्रक ने कुचल दिया। हादसा तब हुआ जब मृतक इचलकरंजी (Ichalkaranji) में सड़क पर चल रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ट्रक चालक के खिलाफ शिवाजीनगर थाने (Shivajinagar Police Station) में मामला दर्ज किया है। हादसे के बाद सलीम को आईजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
दो कारों की हुई टक्कर
कागल-निधोरी स्टेट हाईवे पर डीकेएम भवन (DKM Bhawan) के पास दो कारों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना से एक कार सवार के सिर पर चोटें आईं है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरी कार में सवार मुरगुड नगर पालिका (Murgud Municipality) के मुख्य अधिकारी संदीप घार्गे (Sandeep Gharge) सीट बेल्ट पहनने के कारण बाल-बाल बच गए।
Published on:
26 Mar 2023 06:41 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
