31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: ‘शराब’ ने छिनी परिवार की खुशियां, बेटे ने पिता की हत्या की, फिर फांसी पर झूला

Maharashtra Kolhapur News: पुलिस ने दावा किया कि पिता और पुत्र दोनों शराब के आदी थे और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

May 17, 2023

Truck collides with police van in Yavatmal

यवतमाल में पुलिस वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, 2 की मौत

Kolhapur Man Kills Father: देश में अब तक अनगिनत परिवार 'शराब' की बुरी लत से बर्बाद हो चुके हैं और यह सिलसिला जारी है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के कोल्हापुर (Kolhapur News) जिले से सामने आया है। जहां के चांदगढ़ तहसील (Chandgad) के देसाईवाड़ी गांव के 35 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने 58 वर्षीय पिता की हत्या कर दी और फिर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। पुलिस ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों शराब के आदी थे।

जानकारी के मुताबिक, सागर मनोहर गावड़े (Sagar Manohar Gavade) अपने पिता मनोहर अप्पाजी गावड़े और मां मीनाक्षी गावड़े के साथ गांव में रहते थे। पुलिस ने दावा किया कि पिता और पुत्र दोनों शराब के आदी थे और अक्सर छोटी-छोटी बातों पर झगड़ते थे। उनमें आर्थिक मामलों को लेकर भी विवाद होता था। यह भी पढ़े-महाराष्ट्र के सांगली में भीषण हादसा, ट्रैक्टर से भिड़ी बोलेरो, 5 श्रद्धालुओं की मौत

रविवार की रात मीनाक्षी जब घर पर नहीं थी। तो कथित तौर पर बेटे ने पहले पिता की हत्या की और फिर आत्महत्या कर लिया। मिनाक्षी जब अगली सुबह घर पहुंची, तो उसने अपने पति को बुरी तरह घायल और मृत पाया। वहीं उसके बेटे का शव भी फांसी पर लटका मिला। पुलिस को दी अपनी शिकायत में मीनाक्षी ने दावा किया कि उसके बेटे सागर ने अपने पिता की हत्या करने की बात उनसे कही थी।

पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीँ, इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। इस वारदात ने फिर साबित कर दिया कि शराब की वजह से परिवार के परिवार उजड़ रहे है। कई लोगों को इसकी लत इस कदर पड़ चुकी है कि वे अपनों के साथ क्रूर व्यवहार करने से भी नहीं हिचकिचाते। डॉक्टरों का कहना है कि शराब शरीर के अहम अंगों को नुकसान पहुंचाती है और ब्रेन को भी डैमेज करती है।