24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र के कोल्हापुर, सांगली और सतारा रेलवे स्टेशन की बदलेगी तस्वीर, यात्रियों के लिए बढ़ेंगी सुविधाएं

Amrit Bharat Yojana: मध्य रेलवे एडवाइजरी कमेटी के सदस्य शिवनाथ बियाणी ने कहा, 'पूरे देश में करीब 400 वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी। महाराष्ट्र में शिरडी-मुंबई और सोलापुर-मुंबई रूट पर वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Feb 05, 2023

Festival Special Train

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों की घोषणा

Kolhapur, Miraj, Sangli, Satara Railway Station: महाराष्ट्र के कोल्हापुर, मिरज, सांगली, सातारा रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होने वाला है। रेल बजट में घोषित अमृत भारत योजना के तहत इन रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जायेगा. यह सभी स्टेशन सूची में शामिल कर लिए गए है। इससे पहले मध्य रेलवे ने कोल्हापुर और मिरज स्टेशनों को मॉडल रेलवे स्टेशनों के रूप में विकसित करने की घोषणा की थी।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पुणे डिवीजन में मिरज जंक्शन पुणे के बाद दूसरा सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है। पुनर्विकास के तहत मिरज स्टेशन के प्लेटफॉर्मों में सुधार, सभी प्लेटफॉर्मों की लंबाई, चौड़ाई व ऊंचाई बढ़ाना, पिट लाइन का रुका हुआ काम शुरू करना आदि कार्य किए जाएंगे। यह भी पढ़े-VIDEO: पुणे में छात्रों से भरी बस का ब्रेक हुआ फेल, ड्राइवर ने फिल्मी स्टाइल में टाला हादसा!

केंद्रीय बजट 2023-24 में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। इसमें लगभग 2,800 किलोमीटर रेलवे लाइनों का दोहरीकरण, मौजूदा रेलवे लाइनों का विद्युतीकरण और नई रेलवे लाइनें बिछाना शामिल है। अमृत भारत योजना के तहत देशभर के 1,275 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।

पुणे रेल मंडल के अंतर्गत मिरज, पुणे, कोल्हापुर, सातारा, चिंचवड, सांगली, कराड, हडपसर, बारामती, लोणंद, आकुर्डी, तलेगांव, हातकनंगले, वाठार, देहूरोड, उरली, केडगांव और शिवाजीनगर रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है।

मध्य रेलवे एडवाइजरी कमेटी के सदस्य शिवनाथ बियाणी ने कहा, 'पूरे देश में करीब 400 वंदे भारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी। महाराष्ट्र में शिरडी-मुंबई और सोलापुर-मुंबई रूट पर वंदे भारत ट्रेनें शुरू हो रही हैं। मुंबई-कोल्हापुर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का काम पूरा होने से वंदे भारत ट्रेन कम समय में अपनी पूरी क्षमता के साथ चल सकेगी।'