24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladka Bhau Yojana: महाराष्ट्र में लाडका भाऊ योजना का आवेदन जल्द शुरू, किसे मिलेंगे 10 हजार और कैसे?

Maharashtra Ladka Bhau Yojana : महाराष्ट्र सरकार ने लाडला भाई (लाडला भाऊ) योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद देगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 18, 2024

Ladka Bhau scheme Maharashtra

महाराष्ट्र सरकार ने ‘लाडका भाऊ योजना’ (लाडला भाई योजना) की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बुधवार को आषाढ़ी एकादशी के मौके पर इस योजना का ऐलान किया। इस योजना का अधिकारिक नाम ‘मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना 2024’ (Mukhyamantri Yuva Karya Prashikshan Yojana 2024) है।

यह भी पढ़े-Teerth Darshan Yojana : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के लिए कौन होगा पात्र? जानें नियम और शर्ते

लाडका भाऊ योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार बारहवीं पास छात्रों को 6 हजार रुपये प्रति माह, डिप्लोमा धारकों को 8 हजार रुपये प्रति माह और ग्रेजुएट युवाओं को 10 हजार रुपये प्रति माह का स्टाइपेंड देगी। हालांकि, इस योजना के लिए कई नियम और शर्तें निर्धारित की गई हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। 

योजना का लाभ उठाने के लिए आयु सीमा क्या है?

लाभार्थी की उम्र 18 से 35 वर्ष होनी चाहिए

किसे मिलेंगे कितने रुपये?

12वीं पास को 6 हजार रुपये प्रतिमाह

डिप्लोमा धारक को 8 हजार रुपये प्रतिमाह

ग्रेजुएट को प्रति माह 10 हजार रुपये

योजना का लाभ उठाने के लिए नियम और शर्तें

युवाओं को कंपनियों में एक साल तक अप्रेंटिसशिप करना होगा।

युवक जिस कारखाने/फैक्ट्री में काम करेगा, वहां उसके स्टाइपेंड के पैसे सरकार देगी।

राज्य सरकार द्वारा युवाओं को दिया जाने वाला स्टाइपेंड हर माह दिया जाएगा।

यह स्टाइपेंड छह माह की अवधि के लिए मिलेगा।

इस योजना का लाभ एक व्यक्ति को केवल एक बार ही मिलेगा।

अप्रेंटिसशिप से युवाओं को अनुभव मिलेगा और स्किल्ड मैनपॉवर तैयार होगा, जिससे भविष्य में उन्हें काम मिलेगा।

अप्रेंटिसशिप पूरा होने के बाद आगे क्या?

प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवाओं को संबंधित कंपनी की ओर से सर्टिफिकेट दिया जाएगा। अगर संबंधित प्रतिष्ठान या कंपनी को युवाओं का काम उपयुक्त लगता है तो वे उन्हें वहां नौकरी दे सकते हैं। इसके अलावा संबंधित संस्थान युवाओं को राज्य सरकार द्वारा दिए जाने वाले स्टाइपेंड के अलावा भी अधिक पैसे दे सकता हैं।  

योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करें?

कौशल विकास, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग की ओर से कुछ ही दिनों ऑनलाइन आवेदन दाखिल करने की व्यवस्था की जायेगी। इसके मुताबिक 12वीं, आईटीआई, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन शैक्षणिक योग्यता वाले युवाओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

इससे पहले, महाराष्ट्र सरकार ने ‘लाडकी बहिन योजना’ (मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 21 से 60 साल की पात्र महिलाओं को सरकार की ओर से हर महीने 1500 रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी। इस योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत पात्र महिलाओं के अकाउंट में रक्षाबंधन के मौके पर पैसे जमा किये जायेंगे।