
वर्ल्ड कप 2023
Maharashtra Amravati News: भारतीय क्रिकेट टीम और करोड़ों प्रशंसकों के लिए रविवार (19 नवंबर) का दिन बेहद निराशाजनक रहा। वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर छठी बार क्रिकेट का विश्व विजेता बना। भारत की हार से न सिर्फ क्रिकेट टीम बल्कि हर फैन टूट गया। कुछ फैंस इस हार को स्वीकार नहीं कर पाए और उन्होंने ऐसी हरकत कर दी, जिसने सभी को हिला कर रख दिया। पश्चिम बंगाल में एक युवक ने भारत की हार से दुखी होकर फांसी लगा ली। ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना महाराष्ट्र के अमरावती में हुई है। जहां टीम इंडिया की हार से बौखलाए शख्स ने पिता और भाई पर हमला कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, बड़े बेटे ने अपने पिता और छोटे भाई पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल अंकित इंगोले की मौत हो गई, जबकि पिता की हालत अभी भी गंभीर है। इस दिल दहला देने वाली घटना से हर तरफ सनसनी फैल गई है। इस मामले में बडनेरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़े-PM मोदी और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी, दाऊद गैंग के नाम से आया कॉल, 1 गिरफ्तार
नशे में था आरोपी
घटना अमरावती के पास अंजनगाव बारी गांव की है। मृत युवक का नाम अंकित इंगोले (28) है। आरोपी का नाम प्रवीण इंगोले (32) है। पिता का नाम रमेश इंगोले है और वह गंभीर रूप से घायल हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
भाई की मौके पर ही मौत
बताया जा रहा है कि रविवार रात तीनों घर में बैठकर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच देख रहे थे, साथ ही शराब भी पी रहे थे। भारत के मैच हारने के बाद उनके बीच बहस शुरू हो गई। नशे में धुत प्रवीण ने पिता और भाई को गाली देना शुरू कर दिया और कहा कि तुम लोग मटन खाकर मैच देखने बैठे इसलिए भारत हार गया। बात बढ़ती गयी और हाथापाई शुरू हो गयी। आरोपी ने गुस्से में आकर घर में रखे लोहे के सरिये से अपने भाई अंकित पर हमला कर दिया। उसने अपने पिता के साथ भी मारपीट की।
बड़े भाई के हमले में अंकित गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। जबकि पिता रमेश गंभीर रूप से घायल हो गए। पिता की शिकायत पर बडनेरा पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
21 Nov 2023 02:45 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
