18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: उरण के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड मौके पर, बड़े नुकसान की आशंका (Video)

Maharashtra Uran Fire: आग की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है। आग के कारणों की जांच चल रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jan 08, 2024

uran_fire.jpg

उरण में भीषण आग

Uran Godown Fire: महाराष्ट्र के उरण में सोमवार को एक गोदाम में भीषण आग लग गई। आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया है। आग इतनी भयानक है कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से उठता देखा जा सकता है। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। पुलिस भी घटनास्थल पर मौजूद है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। आग की वजह से बड़ा नुकसान हुआ है। अभी फायर ब्रिगेड की पहली प्राथमिकता आग को फैलने से रोकना है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। संभवतः गोदाम में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। हालांकि इसकी पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। यह भी पढ़े-बालासाहेब का सपना होगा साकार! राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाएंगे एकनाथ शिंदे, उद्धव को निमंत्रण नहीं

दूर तक दिखाई दी आग की लपटें, इलाके में फैली दहशत-


इससे पहले नवी मुंबई के पावने एमआईडीसी इलाके में स्थित एक केमिकल कंपनी में गुरुवार को भीषण आग लग गई थी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दस से बारह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह में मेहक केमिकल कंपनी में लगी। करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने में कामयाबी पाई। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि फोम की मदद से ज्वलनशील केमिकल को बुझाया गया। आग लगने के बाद सभी प्लांट से सुरक्षित बाहर निकल गए थे।