2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jalgaon: शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे मंत्री जी, सेना के ट्रक पर चढ़ते ही हुए लहूलुहान, ले जाना पड़ा अस्पताल!

Maharashtra News : भारतीय सेना के जवान अर्जुन बावस्कर की 24 मार्च को अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Mar 27, 2025

शहीद जवान अर्जुन बावस्कर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री गिरीश महाजन गुरुवार को उस समय सिर पर लोहे की रॉड लगने से घायल हो गए, जब वह वीरगति को प्राप्त हुए सेना के जवान अर्जुन बावस्कर (Arjun Bawiskar) के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए जलगांव जिले (Jalgaon) के वरणगांव (Varangaon) गए थे।

महाराष्ट्र के जल संसाधन और आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने घायल होने के बाद भी शहीद जवान अर्जुन बावस्कर को श्रद्धांजलि अर्पित की। बताया जा रहा है कि वरणगाव (जलगांव) पहुंचे महाजन जब पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने मिलिट्री ट्रक पर चढ़ रहे थे तो उनका सिर ट्रक के ऊपर लगे लोहे के रॉड से टकरा गया। इससे उनके सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने देश के वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी।

चोट के कारण मंत्री गिरीश महाजन के सिर से लगातार खून बह रहा था। लेकिन उन्होंने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किया और उन्हें नमन किया। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां ड्रेसिंग और इंजेक्शन के बाद खून बहना बंद हो गया।

इसके बावजूद, मंत्री गिरीश महाजन ने न तो अपना दौरा रोका और न ही इलाज के बाद आराम किया। वे सीधे शहीद अर्जुन बावस्कर के परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें सांत्वना दी। गंभीर चोट के बावजूद वे अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए और कुछ दूर पैदल चलकर वीर सपूत को अंतिम विदाई दी। इसके बाद वह नाशिक में एक महत्वपूर्ण बैठक के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़े-साइबर ठगों के झांसे में फंसे मशहूर संगीतकार, तीन घंटे में गंवाए 1.02 करोड़ रुपये

बता दें कि सेना के जवान अर्जुन लक्ष्मण बावस्कर अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान 24 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से वीरगति को प्राप्त हुए। आज (27 मार्च) उनके पार्थिव शरीर का वरणगांव की कृषि उत्पन्न बाजार समिति के प्रांगण में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। वे पिछले 15 वर्षों से भारतीय सेना में थे और देश के प्रति उनके समर्पण को आज पूरा राष्ट्र नमन कर रहा है।