
Maharashtra Politics
Maharashtra MLC Election Schedule : महाराष्ट्र विधान परिषद (MLC) की पांच रिक्त सीटों के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। ये सभी सीटें विधान परिषद के सदस्यों के विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बनने के कारण खाली हुई हैं। इस बार भी महायुति (बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी) और महाविकास आघाडी (कांग्रेस-शिवसेना यूबीटी-एनसीपी एसपी) के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।
इसके अलावा, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) को बीजेपी की ओर से एक एमएलसी सीट देने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। बदले में बीजेपी मुंबई महानगरपालिका चुनाव (BMC Election) में मनसे एमएनएस के साथ डील करेगी। अब इस बात पर नजरें टिकी हैं कि एमएलसी चुनाव में विभिन्न दलों से कौन-कौन उम्मीदवार बनाए जाते हैं।
राजनीतिक हलकों में यह चर्चा जोरों पर है कि मुंबई महानगरपालिका चुनावों को ध्यान में रखते हुए बीजेपी, मनसे को विधान परिषद की एक सीट दे सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह चर्चा हकीकत में बदलती है या नहीं, क्योंकि ऐसे ही कयास लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव में भी लगाये जा रहे थे। लेकिन पार्टी में अंदरूनी विरोध के चलते बीजेपी मनसे को साथ नहीं ले सकी, हालांकि मनसे ने लोकसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन किया था, जबकि विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी उतारे थे।
चुनाव आयोग के मुताबिक, विधान परिषद की 5 सीटों के लिए 10 मार्च से 17 मार्च के बीच नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं। इसके बाद, 18 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। यदि कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहता है, तो 20 मार्च तक ऐसा किया जा सकता है।
27 मार्च (गुरुवार) को इन 5 सीटों के लिए मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। उसी दिन शाम 5 बजे मतगणना शुरू होगी और नतीजे भी उसी दिन घोषित किए जाएंगे।
इससे पहले हुए विधान परिषद चुनावों में महायुति और महाविकास आघाडी के बीच कांटे की टक्कर देखी गई थी। इस बार भी ऐसा ही रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है। सभी की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि कौन-से चेहरे इस चुनाव में अपनी दावेदारी पेश करेंगे और कौन जीत का परचम फहरायेगा।
Updated on:
03 Mar 2025 07:36 pm
Published on:
03 Mar 2025 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
