
Maharashtra Monsoon Update : महाराष्ट्र में मॉनसून के आगमन के बाद से कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि राज्य में मॉनसून सक्रीय है और कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाडा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। राज्य में मॉनसून लगातार आगे बढ़ रहा है।
मौसम विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में सोमवार तक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून नासिक और छत्रपति संभाजीनगर तक पहुंचा है। अगले 2 दिनों के दौरान राज्य के कुछ और हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
आईएमडी निदेशक सुनील कांबले के मुताबिक, मुंबई में मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है, अगले दो दिन दक्षिण कोंकण में अच्छी बारिश होने की संभावना है। महाराष्ट्र के अधिकांश जिलों के लिए गरज-चमक के साथ आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि कोंकण और दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है, वहां मूसलाधार बारिश हो सकती है। ठाणे, रत्नागिरी, रायगढ़, सिंधुदुर्ग, सोलापुर, नांदेड़, लातूर, धाराशिव के लिए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने कहा कि कोंकण में 11 जून तक भारी बारिश (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिमी) होने की बहुत संभावना है। जबकि मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में सोमवार को भारी बारिश होने की बहुत संभावना है।
Updated on:
10 Jun 2024 08:42 pm
Published on:
10 Jun 2024 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
