
Maharashtra Monsoon News IMD : मॉनसून 2024 को लेकर बड़ी खुशखबरी आई है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने आज (6 जून) महाराष्ट्र में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि मॉनसून महाराष्ट्र में कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी और सोलापुर तक पहुंच गया है। जबकि अगले 3-4 दिनों में मुंबई-पुणे सहित महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 72 घंटों में मुंबई में मॉनसून का आगमन हो जाएगा। जबकि मुंबई में प्री-मॉनसून बारिश की तीव्रता आज से बढ़ने की संभावना है। मुंबई में मॉनसून आमतौर पर जून के दूसरे सप्ताह में आता है।
मॉनसून के आगमन के साथ ही राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। पिछले 48 घंटों में मुंबई के कई हिस्सों में हलकी बारिश हुई, जबकि पुणे, सांगली, सोलापुर, नांदेड, बुलढाणा के विभिन्न क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई।
अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण कोंकण के कुछ हिस्सों, घाट क्षेत्रों और दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में तेज बारिश होने के आसार है। आईएमडी ने मुंबई, ठाणे समेत पूरे कोंकण के लिए इस पूरे सप्ताह आंधी-तूफान के साथ बिजली चमकने और हल्के से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है और येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने कोंकण, गोवा में 8 और 9 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से लेकर बहुत भारी बारिश (115.5-204.4 मिमी) होने की संभावना जताई है। वहीँ, मध्य महाराष्ट्र में 9 जून को अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
Updated on:
06 Jun 2024 04:55 pm
Published on:
06 Jun 2024 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
