लाडकी बहिण योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में इसी महीने एक साथ दो किश्त यानी कुल तीन हजार रुपये जमा किए जा रहे है। राज्य सरकार ने रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) के मौके पर लाभार्थी महिलाओं के खाते में लाडली बहना (Ladki Bahin Yojana) के 3000 रुपये जमा करने की तैयारी पूरी कर ली है।
राज्य सरकार ने लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana) के पात्र महिलाओं को पैसा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि 17 अगस्त तक सभी पात्र महिलाओं के बैंक खातों में पैसे भेजे जाएंगे। हालांकि इस योजना के लिए करोड़ों आवेदन मिल चुके हैं। इनमें से बड़ी संख्या में आवेदन खारिज कर दिए गए हैं। योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।
लाडली बहना के 3000 रुपये भेजने की शुरुआत 14 अगस्त से हो चुकी है। आज यानी 15 अगस्त को लगभग 48 लाख महिलाओं के बैंक खाते में पैसे भेजे गए हैं। सरकार का कहना है कि लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में 17 अगस्त तक पैसा आ जाएगा। इसलिए प्रक्रिया अभी भी जारी है।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर 32 लाख महिलाओं के खाते में तीन हजार रुपये भेजे गए। वहीँ, आज स्वतंत्रता दिवस के दिन सुबह 4 बजे 48 लाख महिलाओं के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए। अब तक कुल 80 लाख महिलाओं को दो महीने की राशि ट्रांसफर की जा चुका है। अधिकारी रक्षाबंधन से पहले सभी पात्र महिलाओं को पैसा भेजने के लिए युद्ध स्तर पर काम कर रही हैं।