8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Majhi Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहिन योजना सुपरहिट! अब 30 सितंबर तक कर सकते हैं आवेदन, हुई बड़ी घोषणा

Maharashtra Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री लाडकी बहिण योजना का दायरा बढ़ाकर 2.5 करोड़ महिलाओं को इसमें शामिल किया जा रहा है। अब तक 1.7 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खाते में पैसे भेजे गए है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 03, 2024

Maharashtra Ladli Behna Yojana

Majhi Ladli Bahin Scheme : महाराष्ट्र की ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण’ योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत पात्र महिलाओं के खाते में दो महीने की रकम एक-साथ भेज रही है। राज्य सरकार ने अब तक 1.7 करोड़ लाभार्थियों के बैंक खातों में पैसे भेजे है। इस बीच लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Mazi Ladki Bahin Yojana) को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ी घोषणा की है।

महाराष्ट्र सरकार लाडकी बहिन योजना का दायरा बढ़ाकर 2.5 करोड़ महिलाओं को इसमें शामिल कर रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि लाडकी बहिन योजना के तहत आवेदन के लिए समयसीमा को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़े-Majhi Ladki Bahin Yojana: लाडली बहना के 1500 रुपये नहीं, 3000 रुपये मिलेंगे!

अदिति तटकरे ने कहा कि योजना को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया को देखते हुए पात्र महिलाओं द्वारा आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। पहले इस योजना के तहत आवेदन करने की तिथि 31 जुलाई थी, लेकिन बड़ी संख्या में आवेदन मिलने के कारण अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया गया था।

महाराष्ट्र सरकार ने 1 जुलाई से मध्यप्रदेश सरकार की ‘लाडली बहना योजना’ (Ladli Behna scheme) की तर्ज पर लाडकी बहिण योजना लागू की है। इस योजना के तहत 21-65 वर्ष आयु की उन विवाहित, तलाकशुदा और निराश्रित महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये है। इस योजना से राज्य के राजकोष पर सालाना 46,000 करोड़ रुपये का बोझ पड़ने का अनुमान है।