
महाराष्ट्र में फिर होगी बेमौसम बारिश
Maharashtra Weather Forecast: महाराष्ट्र के कई जिलों में सोमवार को बेमौसम बारिश हुई। जानकारी के अनुसार, प्रदेश में ठाणे, मुबई (कुछ एक हिस्से में), नासिक, पालघर, जलगांव, धुले, बुलढाणा और छत्रपति संभाजीनगर में रिमझिम बारिश हुई। नासिक शहर में सुबह साढ़े आठ बजे तक नौ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। महाराष्ट्र के अधिकांश हिस्सों में सुबह से ही बादल छाए हुए है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बुलढाणा जिले में कई स्थानों पर बारिश की बौछारें पड़ी. जबकि जिले में आंधी और बिजली गिरने की घटनाओं में 16 भेड़ों की मौत हो गई। ठाणे के भायंदर, दिवा, डोंबिवली, कल्याण, उल्हासनगर, अंबरनाथ और ग्रामीण क्षेत्रों में बादल छाए हुए है। बीती रात विरार, भायंदर और इससे सटे कुछ इलाकों में हल्की बारीश हुई। पालघर जिले के पालघर शहर, दहाणू, तलासरी, वाडा, विक्रमगढ़, कुडूस इलाकों में रात के समय बारिश की बौछारें पड़ीं। यह भी पढ़े-Akola: मंदिर में शिवलिंग की निकल आई आंखें, दर्शन के लिए उमड़े भक्त, जानिए सच में क्या हुआ?
दक्षिण कोंकण से मध्य छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ की स्थिति है। इसके प्रभाव से, 6-9 मार्च के दौरान महाराष्ट्र में गरज के साथ हल्की/मध्यम बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा, 6-7 मार्च के दौरान मध्य महाराष्ट्र में, जबकि 7 मार्च को मराठवाड़ा, विदर्भ में आंधी के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।
इस बीच, बेमौसम बारिश से बागबानी करने वाले किसानों को तगड़ा झटका लगा है। बारिश से आम, काजू, मिर्च सहित अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, अगर आने वाले दिनों में राज्य में फिर से बेमौसम बारिश होती है, तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Published on:
06 Mar 2023 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
