17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra: एक दो नहीं 33 ATM लूटने वाले कुख्यात गिरोह को नागपुर पुलिस ने दबोचा, Google से सीखा चोरी का तरीका

Maharashtra Crime News: पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने इस तरह से कितने एटीएम में सेंधमारी की है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Sep 30, 2022

ATM Fraud in Bhandup in Mumbai

मुंबई के भांडुप में एटीएम फ्रॉड के मामले में दो गिरफ्तार

Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश हुआ है, जिस पर एक-दो नहीं, बल्कि देशभर के कई शहरों में 30 से ज्यादा एटीएम मशीनों (ATM) में सेंधमारी करने का आरोप है। 33 एटीएम में सेंध लगाने वाले यूपी के कुख्यात गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नागपुर तहसील पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है।

बताया जा रहा है कि इस गिरोह ने मुंबई, ठाणे समेत देश के अलग-अलग शहरों में एटीएम तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया। एक विशेष प्रकार के स्क्रूड्राइवर का उपयोग करके आरोपी को एटीएम को तोड़ते थे और पैसे लेकर फरार हो जाते थे। यह भी पढ़े-Thane News: कलयुगी मां ने 3 साल के बेटे की पीट-पीटकर हत्या की, पढ़ें डोंबिवली की दिलदहला देने वाली वारदात

आरोपी एटीएम में जाते थे और अपने विशेष प्रकार के स्क्रूड्राइवर की मदद से एटीएम में तकनीकी खराबी उत्पन्न करते थे। फिर जब कोई व्यक्ति पैसे निकालने वहां जाता था तो, उसके पैसे मशीन में फंस जाते थे। जिस वजह से तकनीकी खराबी समझकर शख्स वहां से चला जाता है। बाद में आरोपी अंदर जाकर पैसे एटीएम से निकाल लेते थे। इस तरह से आरोपियों ने नागपुर में 33 जगहों पर चोरी की है। उन्होंने पुणे, मुंबई समेत देश के अलग-अलग शहरों में ऐसे ही हाथ साफ किया हैं।

पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने इस तरह से कितने एटीएम में सेंधमारी की है। साथ ही पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह गिरोह कितना बड़ा है।

नागपुर तहसील पुलिस स्टेशन की पुलिस निरीक्षक तृप्ती सोनवणे ने बताया कि एटीएम चोरी करना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन इस गैंग ने गूगल की मदद से यह तरीका सीखा। फिर उन्होंने देश के अलग-अलग शहरों के एटीएम में ऐसे ही चोरी की घटना को अंजाम दिया। लेकिन अब आरोपी कानून के शिकंजे में आ गए हैं।