
बैडमिंटन खेलते वक्त 15 वर्षीय छात्र की करंट से मौत
मुंबई के करीब नालासोपारा शहर (Nallasopara News) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां एक 15 वर्षीय छात्र की अचानक करंट लगने से मौत हो गई। मृतक आकाश संतोष साहू (Akash Santosh Sahu) दसवीं कक्षा का छात्र था। वह अपने हाउसिंग सोसायटी परिसर में दोस्तों के साथ बैडमिंटन खेल रहा था। तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया।
शुक्रवार रात करीब सात बजे बैडमिंटन खेलने के दौरान शटलकॉर्क सोसायटी की इमारत की पहली मंजिल के एक फ्लैट की खिड़की के पास जा फंसी। आकाश उसे निकालने के लिए ऊपर चढ़ा। लेकिन जैसे ही वह खिड़की के पास पहुंचा, वहां लगे एक एयर कंडीशनर (एसी) की वायरिंग से करंट की चपेट में आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसे जोरदार बिजली का झटका लगा और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़ा। यह पूरा हादसा सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि आकाश करंट लगने के तुरंत बाद गिर पड़ा।
घटना के तुरंत बाद आकाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कैसे इतना हाई वोल्टेज करंट वाला तार खुला पड़ा था और किसकी लापरवाही से यह जानलेवा हादसा हुआ।
पुलिस ने फिलहाल आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। आकाश की असमय और दुखद मृत्यु से परिवार सदमें में है। जबकि स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। इमारत के रहवासी इस हादसे के पीछे का मुख्य कारण लापरवाही मान रहे है, इस वजह से उनमें आक्रोश भी है।
Published on:
13 Jul 2025 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
