
रामदास अठावले ने अक्षय भालेराव की हत्या का मामला उठाया
Akshay Bhalerao Murder Case: महाराष्ट्र के नांदेड जिले (Nanded) में कथित तौर पर डॉ बीआर आंबेडकर (Ambedkar Jayanti) की जयंती मनाने पर 24 वर्षीय दलित युवक अक्षय भालेराव (Akshay Bhalerao) की हत्या ने राज्य को झकझोर कर रख दिया है। आरोप है कि आंबेडकर जयंती मनाने से नाराज ऊंची जाति के युवकों ने भालेराव की निर्मम हत्या की थी। पुलिस ने कम से कम सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) ने महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की है।
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) अध्यक्ष रामदास अठावले ने रविवार को राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की। अठावले ने कहा, “बाबासाहब आंबेडकर ने दलित और सवर्णों को एक साथ रहने का सिद्धांत दिया और संविधान ने भी यह कहा है। लेकिन आज भी दलित पर अत्याचार हो रहे हैं। अक्षय भालेराव ने नांदेड में आंबेडकर जयंती मनाई और उसकी हत्या कर दी गई। जगह-जगह पर इस तरह के अत्याचार होते हैं। हमने सूझाव दिया है कि महाराष्ट्र सरकार इसे लेकर काम करे और कोई योजना बनाए।“ यह भी पढ़े-महाराष्ट्र: नांदेड में दलित युवक की हत्या, भाई का दावा- अंबेडकर जयंती मनाने की वजह से सवर्णों ने मार डाला
पुलिस के मुताबिक, नांदेड के बोंधर हवेली गांव (Bondhar Haveli Village) में 1 जून की शाम अक्षय भालेराव की हत्या हुई थी। मृतक के बड़े भाई आकाश ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा, 'मराठा समुदाय के नारायण तिड़के (Narayan Tidke) की शादी थी। इस कार्य्रकम में शामिल कुछ लोग हाथों में तलवारें, खंजर और लाठियां लेकर सड़क पर नाच रहे थे।‘
घटना वाले दिन शाम करीब साढ़े सात बजे जब आकाश और अक्षय किराने की दुकान पर सामान खरीदने के लिए गए थे तो समूह में शामिल लोगों ने उनके खिलाफ टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। बयान के मुताबिक, एक ने कहा कि इन लोगों को गांव में भीम जयंती (Bhim Jayanti) मनाने के लिए मार दिया जाना चाहिए। इसके बाद कुछ लोगों ने अक्षय भालेराव को पीटना शुरू कर दिया।
आरोप है कि आरोपियों ने अक्षय के हाथ और पैर पकड़कर उसके पेट में चाकू घोंप दिया। जब शिकायतकर्ता ने अपने भाई को बचाने का प्रयास किया तो आरोपितों ने उसे भी चाकू मार दिया। इस बीच बेटों को बचाने के लिए जब मां दौड़ी तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया।
नांदेड़ ग्रामीण पुलिस (Nanded Rural Police) के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि जातीय संघर्ष के कारण वारदात हुई है। आंबेडकर जयंती हर साल 14 अप्रैल को मनायी जाती है।
Published on:
11 Jun 2023 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
