13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra New Governor: जानें कौन है सीपी राधाकृष्णन? जो 5 साल में महाराष्ट्र के बने तीसरे राज्यपाल

CP Radhakrishnan : सीपी राधाकृष्णन लंबे समय तक बीजेपी के सदस्य रहे। वह तमिलनाडु के कोयंबटूर लोकसभा क्षेत्र से दो बार सांसद चुने गए। वह तमिलनाडु में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Dinesh Dubey

Jul 28, 2024

Maharashtra New Governor

Maharashtra New Governor CP Radhakrishnan : सी.पी. राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है। राधाकृष्णन वर्तमान राज्यपाल रमेश बैस की जगह लेंगे। राधाकृष्णन अभी झारखंड के राज्यपाल हैं। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ बीजेपी नेता हरिभाऊ बागड़े को राजस्थान का राज्यपाल बनाया गया है।

झारखंड के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। दस राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राज्यपालों के तबादले और नियुक्ति को लेकर कल देर रात करीब एक बजे सर्कुलर जारी किया गया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विभिन्न राज्यों में नये राज्यपालों की नियुक्ति को मंजूरी दी।

यह भी पढ़े-भगत सिंह कोश्यारी की जगह लेने वाले महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस कौन है?

सी.पी. राधाकृष्णन की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब राज्य में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बता दें कि रमेश बैस 18 फरवरी 2023 से महाराष्ट्र के राज्यपाल थे।

कौन है सीपी राधाकृष्णन?

67 वर्षीय सी.पी. राधाकृष्णन मूल रूप से तमिलनाडु के रहने वाले हैं। उनका जन्म 4 मई 1957 को तिरुपुर में हुआ था। वह 16 साल की उम्र से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े है। राधाकृष्णन कोयंबटूर निर्वाचन क्षेत्र से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए। वह बीजेपी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके है। 2004 से 2007 तक उन्होंने तमिलनाडु की कमान संभाली थी।

राधाकृष्णन लंबे समय तक बीजेपी के सदस्य रहे।राधाकृष्णन 1998 और 1999 के लोकसभा चुनाव में जीतकर संसद पहुंचे। 2014 और 2019 के चुनाव में भी बीजेपी ने उन्हें उम्मीदवार बनाया, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वह 18 फरवरी 2023 को झारखंड के राज्यपाल बने।