9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra News: भंडारा में भीषण सड़क हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बस ने ट्रक को मारी टक्कर, 2 की मौत और 13 जख्मी

गुरुवार को महाराष्ट्र के भंडारा जिले में एक बस ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य मामूली रूप से घायल हो गए हैं। बस में सवार लोग छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु थे जो मध्य प्रदेश में उज्जैन के एक मंदिर में दर्शन करके लौट रहे थे।

2 min read
Google source verification
accidentt.jpg

Accident

महाराष्ट्र के भंडारा जिले में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ है। एक बस ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बस सवार 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं। पुलिस निरीक्षक जितेंद्र बोरकर ने बताया कि गुरुवार की सुबह सकोली थाना क्षेत्र के मोहघाट वन के पास यह दुर्घटना हुई है। उन्होंने बताया कि बस में सवार लोग छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु थे जो मध्य प्रदेश में उज्जैन के एक मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे।

जितेंद्र बोरकर ने बताया कि बस मोहघाट वन के पास यह ट्रक से जाकर टकरा गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई है। बस चालक सड़क पर खड़े ट्रक को देख नहीं पाया जिस कारण यह बड़ा हादसा हुआ। निरीक्षक के मुताबिक, टक्कर के प्रभाव की वजह से बस का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। यह भी पढ़ें: Maharashtra: कोल्हापुर में व्यापारियों ने आवश्यक खाद्य पदार्थों पर जीएसटी का किया कड़ा विरोध, जानें पूरा मामला

बता दें कि अधिकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के 54 वर्षीय रायपुर निवासी पुष्पांजलि रूपकुमार शर्मा और बालोद के रहने वाले टेकेंद्रकुमार चंदूलाल चंद्राकर की जगह पर ही मौत हो गई जबकि 13 अन्य मामूली रूप से जख्मी हो गए हैं। घायलों को सकोली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां से उन्हें इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।

इससे पहले भी हुआ था बस हादसा: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में कुछ दिनों पहले दो बस आपस में टकरा गई थीं ये हादसा अलीबाग-रेवदंडा रोड पर हुआ था। इस हादसे में करीब 16 लोगो के घायल होने की खबर आई थी। पुलिस के मुताबिक, एक रोडवेज बस मुंबई की ओर जा रही थी और इसी दौरान बागमाला गांव के पास एक प्राइवेट बस से जाकर टकरा गई। प्राइवेट बस में एक कंपनी के कर्मचारी सवार थे। इस हादसे में रोडवेज बस में सवार 14 यात्रियों के अलावा दोनों वाहनों के चालक भी घायल हुए थे।