
Baramati Crime
महाराष्ट्र के बारामती जिले से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कलयुगी बेटा अपनी ही मां के सर पर एक कटे हुए सूखे पेड़ के तने को उठा कर पटक देता हैं। इस हादसे में मां बेहद ही गंभीर रूप से घायल हो गई है, उन्हें सर पर गहरी चोट आई है। यह युवक इसलिए नाराज हो गया क्योंकि उसने अपनी मां से उनकी पेंशन के पैसे मांगे थे। मां ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद वो गुस्से में अपना आपा खो दिया और अपनी मां पर ही बुरी तरह से हमला कर दिया।
इस वीडियो में यह नजर आ रहा है कि यह बेटा अपनी मां से कुछ बात कर रहा है। मां घर के बाहर एक चट्टान पर बैठी हुई नजर आ रही है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स अपनी मां से पेंशन के पैसे देने को कह रहा है। यह भी पढ़े: Maharashtra News: संजय निरुपम ने शिंदे गुट के विधायकों पर बोला हमला, कहा- मंत्रीपद के लालच में छोड़ा उद्धव का साथ
दर्द से तड़प उठी मां: बता दें कि बेटे के हमला करते ही महिला दर्द से कराह उठी उन्होंने अपने हाथों से सर को पकड़ा, खून लगातार बहे जा रहा था। हमला करने के बाद भी इस कलयुगी बेटे को अपनी मां पर जरा सा भी रहम नहीं आया। वह अपनी इस करतूत के बाद सड़क पार कर वहां से चला गया। इस घटना के बाद महिला को पड़ोसियों ने फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया। महिला के सर पर गहरी चोट आई है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
इस घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटे ने महिला से उनकी पेंशन की रकम मांगी थी। लेकिन उस महिला ने यह रकम उसे देने से मना कर दिया था। इसके बाद बेटा अपनी मां से बहस करने लगा। बहस से बात आगे और बढ़ती चली गई और फिर आखिर में वो गुस्से में आग बबूला हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की पूछताछ जारी है।
वहीं, दूसरी तरफ स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद बेहद दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों को इस बात पर यकीन नहीं हो रहा कि कोई बेटा अपनी मां के लिए इतन क्रूर और बेरहम कैसे हो सकता है। पैसे के लिए अपनी ही मां पर जानलेवा हमला कैसे कर सकता हैं।
Updated on:
28 Oct 2022 03:58 pm
Published on:
28 Oct 2022 03:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
