1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra News: रात को खाने में नहीं मिली बिरयानी तो पति ने पत्नी पर किया चाकू से हमला, हालत नाजुक

महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। लातूर में एक शख्स ने अपनी पत्नी को इस बात पर चाकू से हमला कर दिया क्योंकि उसने रात को खाने में बिरयानी नहीं बनाई थी। मामले में केस दर्ज किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
crime_3.jpg

Crime

महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। लातूर में रात को खाने में बिरयानी नहीं मिलने पर एक शख्स ने नशे की हालत में कथित तौर पर पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। ये जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी है। पत्नी की हालत नाजुक है। पुलिस निरीक्षक सुधाकर बावकर ने बताया कि पुलिस ने 31 अगस्त को नांदेड़ रोड इलाके के कुश्तदाम में हुई घटना को लेकर आरोपी विक्रम विनायक डेडे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सुधाकर बावकर ने बताया कि पिछले महीने 31 अगस्त की रात को आरोपी शराब के नशे में धूत होकर घर आया और रात के खाने में बिरयानी नहीं मिलने पर अपनी पत्नी से झगड़ा करने लगा, झगड़ा बढ़ता देख परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। यह भी पढ़ें: Mumbai BMC Election 2022: 'बीजेपी और शिंदे की शिवसेना साथ लड़ेगी बीएमसी इलेक्शन', देवेंद्र फडणवीस ने किया एलान

आरोपी ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद भी जब उसका पेट नहीं भरा तो बाद में उसने चाकू निकालकर पत्नी पर हमला कर दिया। अधिकारी ने आगे कहा कि हमले में गंभीर रूप से घायल हुई महिला का इलाज सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इससे पहले एक मामले में महाराष्ट्र के नागपुर में बेटे की शादी में शामिल होने को लेकर हुए झगड़े के बाद 60 साल के एक शख्स ने अलग रह रही पत्नी की कथित रूप से चाकू से हत्या कर दी थी। अधिकारी ने बताया था कि घटना शहर के लकड़गंज इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रामदास बोरिकर 2017 में अपनी पत्नी छाया (52) से अलग हो गया था, और अकेला रहता था।