21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra News: उद्धव सरकार का एक और फैसला बदलने की तैयारी में डिप्टी सीएम फडणवीस, इस परियोजना में हो सकता है बदलाव

महाराष्ट्र में शिंदे गुट और उद्धव खेमे के बीच सियासी जंग जारी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भिंडी बाजार पुनर्विकास परियोजना में बदलाव के संकेत दिए है। हाल ही में फडणवीस ने भिंडी बाजार की पुनर्विकास परियोजना मामले में जांच का एलान किया था। पुनर्विकास कार्यों को रोकने के लिए नोटिस भी दे दिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
uddhav_thackeray_and_devendra_fadnavis_news.jpg

Uddhav Thackeray and Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र में शिंदे गुट और उद्धव खेमे के बीच सियासी जंग जारी है। हाल ही में लिए गए शिंदे सरकार के फैसलों से लग रहा है कि वह पूर्ववर्ती एमवीए सरकार का एक और फैसला बदलने की तैयारी में जुटी है। राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने संकेत दिए हैं कि एमवीए सरकार द्वारा बनाई गई भिंडी बाजार पुनर्विकास परियोजना में जल्द बदलाव किया जा सकता है। इस परियोजना को एसबीयूटी परियोजना भी कहा जाता है।

दूसरी तरफ बीएमसी ने सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (एसबीयूटी) को काम रोकने के लिए स्टाप वर्क नोटिस जारी कर दिया है। सी वार्ड के सहायक आयुक्त किशोर येरामे ने कहा कि इस नोटिस में कहा गया है कि चल रहे निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोकना होगा। ऐसा न करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। यह भी पढ़ें: नवी मुंबई में बर्फ से बनी गणेश मूर्ति बना आकर्षण का केंद्र, पर्यावरण को लेकर दिया ये खास संदेश

पिछले बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने भिंडी बाजार की पुनर्विकास परियोजना मामले में जांच का एलान किया था। राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि परियोजना में बदलाव करके एसबीयूटी की कई अनियमितताओं को दूर किया जाएगा। साउथ सेंट्रल मुंबई इलाके के भिंडी बाजार क्षेत्र में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए यह महत्वाकांक्षी परियोजना बनाई गई है।

जल्द हटेगा नोटिस: बता दें कि इस मामले में एसबीयूटी के प्रवक्ता ने कहा कि भिंडी बाजार पुनर्विकास एक ऐतिहासिक परियोजना है और इसका काम नहीं रुकेगा। हम आशा करते हैं कि इस नोटिस जल्द से जल्द ही हटा लिया जाएगा। ट्रस्ट मामले की समीक्षा के दौरान एमसीजीएम और अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ सहयोग करना जारी रखेगा।