
Navneet Rana and Uddhav Thackeray
महाराष्ट्र में सियासी संग्राम बढ़ते जा रहा है। इस बीच अमरावती से सांसद नवनीत राणा ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि हम तब से मोदी भक्त हैं जब से पीएम नरेंद्र मोदी की कोई लहर नहीं थी। नवनीत राणा ने चेतावनी दी है कि हम अपनी भक्ति को चुनौती नहीं देना चाहते। जलगांव में गणेश मंडल कार्यक्रम में बोलते हुए नवनीत राणा ने अपने हनुमान चालीसा आंदोलन की घटना सुनाई। नवनीत राणा ने बताया कि कैसे तत्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उन्हें हनुमान चालीसा पढ़ने से रोका और कैसे उन्होंने अपनी 'भक्ति' से इस पर काबू पाया। उन्होंने कहा कि तू ठाकरे है तो मैं भी राणा हूं, मुंबई की बेटी और विदर्भ की बहू हूं।
हनुमान चालीसा पर अड़े रहने के बारे में बताते हुए नवनीत राणा ने कहा कि मैंने अनुरोध किया था कि सीएम महाराष्ट्र के विकास और राज्य में संकट को दूर करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें। उम्र में मुझसे बड़े है इसलिए मैंने हाथ जोड़कर उनसे हनुमान चालीसा का पाठ करने का अनुरोध किया। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए हमने हनुमान चालीसा का पाठ करने का निर्णय लिया। यह भी पढ़ें: Maharashtra: पीएम मोदी पर शिवसेना ने बोला तीखा हमला, कहा- बच्चे की तरह मासूम हैं प्रधानमंत्री का मन
उद्धव ठाकरे की चेतावनी के बाद मैंने भी निडर होकर कहा, इस घटना को बताते हुए नवनीत राणा ने कहा कि मै मुंबई की लडकी हू और विदर्भ की बहू हूं, इतनी कमजोर नही.. तू शिवसेना वाला है, तू उद्धव ठाकरे है, तो मै भी राणा हूँ.. .मै विदर्भ की बहू हूं, तुम्हारे मे कितनी ताकद है.. और मुझमें कितनी… आमना सामना होही जाएगा.. वो किया भी सर हमने…
उद्धव ठाकरे ने हनुमान चालीसा का विरोध किया। हमें जेल में डाल दिया गया। लेकिन मैंने 12 घंटे जेल में हनुमान चालीसा का पाठ किया। उन्हें लगा कि यह महिला जेल में डाल दिए जाने के बाद कुछ नहीं कहेगी। लेकिन मेरी भक्ति की ताकत दिखाई। नवनीत राणा ने खुलकर उद्धव ठाकरे की आलोचना की।
शिवसेना का पलटवार: शिवसेना प्रवक्ता संजना घाडी ने चेतावनी दी है कि मुंबई नगर निगम चुनाव में उद्धव ठाकरे को तबाह करने की बात कहने वाले नवनीत राणा को अपना मुंह बंद रखना चाहिए। कवलिनी के श्राप से गाय नहीं मरती। घडी ने चेतावनी दी कि आप जैसे 100 लोगों की छत्रछाया पर खड़े होकर मुंबई पर भगवा फैलाएंगे। नवनीत राणा अपने चेहरे का ख्याल रखना... तुम कौन हो? शिवसेना प्रवक्ता संजना घाडी ने सांसद नवनीत राणा की आलोचना करते हुए कहा कि सी ग्रेड फिल्म में काम करने वाली एक अभिनेत्री... एक विधायक को उनसे प्यार हो गया और वह राजनीति में आ गईं।
Updated on:
06 Sept 2022 02:54 pm
Published on:
06 Sept 2022 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
