
IIT Nagpur
IIT Nagpur New BTech Courses: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) नागपुर ने एकडेमिक सेशन 2022-23 से 4 नए बीटेक के कोर्स शुरू किए हैं। आईआईटी नागपुर ने कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग (सीएसई), इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग (ईसीई) स्ट्रीम के लिए नए बीटेक पाठ्यक्रम की शुरूआत की हैं। लॉन्च किए गए कोर्स में ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन एंड गेमिंग टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग, डेटा साइंस एंड एनालिटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स शामिल हैं। इसके साथ ही इस साल से आईआईआईटी नागपुर ने भी बीटेक उम्मीदवारों के लिए सीटों की संख्या में भी बढ़ोतरी की हैं।
ह्यूमन-कंप्यूटर इंटरेक्शन एंड गेमिंग टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग, डेटा साइंस और एनालिटिक्स कोर्स बीटेक सीएसई स्ट्रीम के तहत प्रक्षेपण किए जा रहे हैं, जबकि इंटरनेट ऑफ थिंग्स कोर्स बीटेक ईएसई स्ट्रीम के तहत प्रक्षेपण किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Mumbai News: लोकल ट्रेन में सीट को लेकर दो महिलाओं में हुई झड़प, एक दूसरे पर किया थप्पड़ों की बरसात; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि इसके साथ ही आईआईआईआटी नागपुर में 4 नए बीटेक कोर्से प्रारंभ होने के साथ ही 264 सीटें भी बढ़ा दिया जाएगा। इससे पहले बीटेक सीएसई स्ट्रीम के लिए कुल 223 सीटें थीं और बीटेक ईएसई स्ट्रीम के लिए 150 सीटें थीं। वहीं, पिछले साल आईआईआईटी नागपुर में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट में 214 सीटें बढ़ाई थीं, जो अब बढ़कर 421 हो गई हैं। दूसरी तरफ, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार डिपार्टमेंट में 133 सीटें बढ़ाई थीं जो अब 216 हो गई हैं।
फीस कितना देना पड़ेगा: बता दें कि जो कैंडिडेट आईआईआईटी नागपुर से बीटेक का कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें एकडेमिक सेशन के लिए फर्स्ट ईयर की फी के रूप में कुल 2 लाख 47 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। संस्थान हर सेमेस्टर के लिए एक सेमेस्टर की फीस के रूप में 1,23,500 रुपये लेगा।
Published on:
07 Oct 2022 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
