Maharashtra News: देर रात परिवार के साथ मातोश्री पहुंची ऋतुजा लटके, उपचुनाव के लिए ठाकरे ने दिया कौनसा मंत्र
मुंबईPublished: Oct 13, 2022 02:07:42 pm
फिलहाल मुंबई के अंधेरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर सियासत जारी है। इस मुद्दे की मुख्य बिंदु ऋतुजा लटके का इस्तीफा और उनकी उम्मीदवारी है। इसी मुद्दे को लेकर देर रात ऋतुजा लटके ने मातोश्री जाकर उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। उद्धव ठाकरे ने ऋतुजा लटके को क्या आश्वासन दिया गया है। इस पर अभी तक सस्पेंस है।


Rutuja Latke And Uddhav Thackeray
फिलहाल मुंबई के अंधेरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर सियासत जारी है। उद्धव ठाकरे खेमे की उम्मीदवार ऋतुजा लटके के इस्तीफे के चलते उनकी उम्मीदवारी पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। फिलहाल यह मामला बॉम्बे हाई कोर्ट की दहलीज में है जिसपर आज सुनवाई होगी है। इन्हीं सब घटनाओं के बीच में बीती देर रात ऋतुजा लटके को उद्धव ठाकरे ने मातोश्री पर बुलाया था। इस बैठक में ऋतुजा लटके अपने परिवार के साथ मातोश्री पहुंची थीं।