9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra News: नांदेड़ में बंदरों का आतंक, महिला को कुएं में धकेला; ऐसे बचाई गई जान

महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के नंदगांव तहसील में एक बंदर ने कुएं पर पानी भर रही एक महिला को कुएं में धकेल दिया है। इस हादसे में महिला जख्मी हो गई और फिलहाल हॉस्पिटल में महिला का इलाज चल रहा है।

2 min read
Google source verification
monkey.jpg

Nanded Monkey

अपने अक्सर सुना होगा कि पानी भरने समय लोग कुएं में गिर जाते है, लेकिन महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में जब एक महिला कुएं से पानी भर रही थी। तब वहा एक बंदर पहुंच गया और महिला को कुएं में धकेल दिया। इस वजह से महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है। फिलहाल महिला का एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। गनीमत रही कि जब यह घटना घटी तब कुएं के पास ही कुछ लोग थे। जिन्होंने तुरंत घायल महिला को कुएं से बाहर निकाल लिया।

इस तरह नांदेड़ के नांदगांव की महिला की जान बच गई। हालांकि नांदगांव के रहवासियों ने कई बार स्थानीय वनविभाग को बंदरों के आतंक की कहानी बताई है। बावजूद इसके संबंधित विभाग ने अब तक कोई कड़ा कदम नहीं उठाया है। यह भी पढ़ें: Maharashtra Swine Flu Updates: महाराष्ट्र में स्वाइन फ्लू का खौफ, 8 महीनों में 2337 मामले आए सामने; त्योहार में सावधानी बरतने की सलाह

बता दें कि ये घटना महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के किनवट तहसील के नंदगांव की है। रोजाना की तरह पल्लवी पंडित कुएं में से पानी भर रही थीं। तभी अचानक वहां एक बंदर आया और महिला को कुएं में धकेल दिया। इस हादसे में पीड़ित महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी है। फ़िलहाल उन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। वहां के रहवासियो की माने तो नंदगांव सहित कई गावों में बंदरों का आतंक फैला हुआ है। बंदरों के चलते अक्सर इस प्रकार के हादसे साहोते रहते हैं। वनविभाग ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया है। जिसका खामियाजा वहां के लोगों को भुगतना पड़ता है।

बंदरों के आतंक को लेकर इस्लामपुर ग्राम पंचायत ने वन विभाग को कई बार शिकायत भेजी है लेकिन अभी तक कोई कड़ी करवाई नहीं की गई है। गांव वालों ने वन विभाग से बंदरों से बचने के लिए सुरक्षा का भी प्रस्ताव रखा था। हालांकि इस मांग पर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया। इस्लामपुर में बंदरों ने कई महिलाओं को घायल कर चुका है।