
Navneet Rana In Police StationAmravati
महाराष्ट्र के अमरावती जिले से लव जिहाद मामले में नया खुलासा हुआ है। अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने जिस लड़की को किडनैप किए जाने का आरोप लगाकर उसे लव जिहाद बताया था। इसके बाद सोनपेठ पुलिस स्टेशन में जाकर अधिकारी मनीष ठाकरे से कहा था कि पुलिस इस मामले को दबा रही है, वह झूठा साबित हुआ है। कुछ घंटे के लगातार प्रयास के बाद बुधवार को उस लड़की को सातारा रेलवे पुलिस ढूंढने में कामयाब हो गई थी।
वहीं, आज यानी 8 सितंबर को उस लड़की का स्टेटमेंट आया है। उस लड़की ने खुद बताया कि वह अपने घर वालों से नाराज होकर खुद ही घर से चली गई थी। इस बात की जानकारी अमरावती पुलिस ने आज दी है। अमरावती की पुलिस आयुक्त आरती सिंह ने मीडिया के सामने उस लड़की का बयान पढ़ कर सुनाया है। यह भी पढ़ें: Mumbai News: बुजुर्ग महिला लोकल ट्रेन में बेचती है चॉकलेट, कहानी जानकर आ जाएगा आंखों में पानी; देखें वीडियो
बता दें कि बुधवार को अमरावती की सांसद नवनीत राणा ने दावा किया था कि उस 19 साल की लड़की को जबरन भगा कर ले जाया गया है। पुलिस के पास इसका जवाब नहीं है। जब नवनीत राणा ने पुलिस अधिकारियों को फोन कर सवाल किया और संबंधित युवक पर एक्शन लेने की मांग की तो पुलिस कार्रवाई करने की जगह उनका फोन रिकॉर्ड कर रही थी। नवनीत राणा ने सवाल किया कि पुलिस अधिकारी को किसने यह अधिकार दिया के वह एक लोकप्रतिनिधि का फोन रिकॉर्ड करें।
मंगलवार को अमरावती के राजापेठ पुलिस स्टेशन के सीमाक्षेत्र से यह लड़की लापता हो गई थी। लड़की के लापता होने के बाद उसके पिता ने पुलिस स्टेशन आकर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ कर उससे पूछताछ शुरू की थी। पुलिस जब तक लड़की की तलाश कर पाती उससे पहले नवनीत राणा ने पहले फोन पर और फिर थाने पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई के बारे में निर्देश देने लगी। नवनीत राणा यह कह कर जोर देती रहीं कि यह लव जिहाद का मामला है। जिस युवक पर उसे भगाने का आरोप लग रहा है, पुलिस उस युवक पर बड़ी कार्रवाई करे।
वहीं, बैंक जाने की बात कह कर घर से गई लड़की वापस घर नहीं पहुंची थी। इस बीच बुधवार की रात को यह लड़की सातारा रेलवे पुलिस और पुणे जीआरपी पुलिस को गोवा एक्सप्रेस में मिली। जब पुलिस ने लड़की से पूछा तो उसने पुलिस को बताया कि वह घरवालों से नाराज होकर आई है।
Published on:
08 Sept 2022 06:55 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
