11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra News: शिंदे कैबिनेट का बड़ा फैसला, सेवा दिवस से रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मदिन

आज महाराष्ट्र में शिंदे कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में शिंदे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस बैठक के बारे में बात करते हुए राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
narendra_modi_devendra_fadnavis_and_eknath_shinde.jpg

Narendra Modi, Devendra Fadnavis and Eknath Shinde

सोमवार को महाराष्ट्र में शिंदे सरकार की अहम कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में शिंदे सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसमें पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर फैसला लिया गया है। शिंदे कैबिनेट की हुई बैठक में ये तय हुआ कि पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा। पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि आज कैबिनेट की हुई बैठक में कई एहम फैसले लिए गए हैं।

देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि राष्ट्रीय नेता से लेकर राष्ट्रपिता तक यह सप्ताह चलेगा। इसके साथ ही बाढ़ पीड़ित इलाको में जिन भी गांवों पर खतरा मंडरा रहा हैं उसकी जानकारी लेकर उन्हें सुरक्षित जगहों पर ले जाने पर इक्कट्ठा करने कहा गया है और उसका पूरा खर्च सरकार करेगी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शिवसेना और शिंदे ग्रुप के बीच हुई झड़प पर निष्पक्ष जांच करेंगें। यह भी पढ़ें: मुंबई में बच्चा चोरी का कनेक्शन दिल्ली से, महिला आरोपी ने पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा

वहीं, दूसरी तरफ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने आज राज्य पशुधन विकास विभाग के अधिकारियों से कहा कि मवेशियों में लंपी त्वचा रोग को देखते हुए सतर्कता बरतें और इसे फैलने से रोकने के लिए कदम उठाएं। एकनाथ शिंदे ने सोमवार को राज्य के पशुपालन विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने और मवेशियों में लंपी वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आदेश दे दिए है। महाराष्ट्र में बढ़ रहे लंपी वायरस के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सीएमओ की तरफ से एक बयान भी जारी किया गया है।

बता दें कि इस बयान में बताया गया कि टोल फ्री नंबर 18002330418 के साथ-साथ राज्य स्तरीय कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर 1962 लोगों के लिए उपलब्ध कराया गया है। पिछले हफ्ते शिंदे सरकार ने मवेशियों में लंपी वायरस के मामले को रोकने के लिए पूरे राज्य को "नियंत्रित क्षेत्र" घोषित किया था। पिछले एक महीने में राज्य में लंपी वायरस के संक्रमण की वजह से 22 मवेशियों की मौत हो गई। इस बात की जानकारी महाराष्ट्र के पशुपालन विभाग के अधिकारी ने सांझा की है।