
Uddhav Thackeray and Eknath Shinde
महाराष्ट्र में असली शिवसेना और नकली शिवसेना को लेकर जंग जारी है। इस बीच राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे परजमकर निशाना साधा। सीएम शिंदे ने कहा कि शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से राज्य में सरकार बना ली थी, लेकिन हम लोग इस फैसले के खिलाफ थे। जब हमारी पार्टी के बड़े नेता ने यह निर्णय किया तो हमने उसे आदेश मानते हुए स्वीकार किया था, लेकिन उस फैसले से कोई खुश नहीं था। पार्टी में मैं सबकी सुन रहा था और हमारे नेताओं के पास बिल्कुल समय नहीं था। बहुत सारे लोग मेरे संपर्क में आए और मुझसे जितना हो सका मैं उनकी मदद की।
सीएम शिंदे दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेताओं के खिलाफ काम हुआ, शिवसेना के खिलाफ काम हुआ, इस बात को लेकर लोगों में बहुत आक्रोश था। शिंदे ने कहा कि इलेक्शन तो आते-जाते रहते हैं, जब आप पार्टी के लोगों के साथ दुर्व्यव्हार करेंगे तो आपके पास कौन आएगा? अब वो लोग हमें गद्दार कहते हैं, जी गद्दी के लिए हिंदुत्व को छोड़ दिया था। शिवसेना के संस्थापक बाला साहब की विचारधारा को भी भूल गए थे। अब गद्दार कौन है? हम या आप? हमनें तो बाला साहब की विचारधारा और हिंदुत्व के लिए काम कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मौजूद PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, पीएफआई के 20 कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार
बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि जनता को सब पता है कि गद्दार कौन है और खुद्दार कौन है। जनता ने आपसे मुँह फेर लिया है। जनता को पता है कि किस ने सही किया और किस ने गलत किया। शिंदे ने कहा कि मैं केवल देता हूं, लेता नहीं हूं। ये कोई भी यह नहीं कह सकता है कि मैंने किसी से पैसा लिया है। समय आने पर सब बात करूंगा। मुझसे ज्यादा हिसाब किसके पास होगा।
वहीं, दूसरी तरफ मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को लेकर उद्धव और शिंदे खेमा आमने-सामने है। बीएमसी ने दोनों खेमे को शिवाजी पार्क में रैली की इजाजत नहीं दिया है। इसके साथ ही अब पूरा विवाद बॉम्बे हाईकोर्ट भी पहुंच गया है। ऐसे में रैली की इजाजत किसे मिलेगी यह अब कोर्ट तय करेगी। उद्धव गुट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के पास याचिका दायर कर शिवाजी पार्क में दशहरा रैली की अनुमति मांगी है।
Published on:
22 Sept 2022 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
