9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Maharashtra News: औरंगाबाद में दूध पीने से दो बच्चों की मौत, मां की हालत गंभीर; परिवार को जहर देने का शक

महाराष्ट्र के औरंगाबाद के सिल्लोड तालुक में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। दूध में चूहा मारने की दवा मिलाकर पीने से छोटी बहन की मौत हो गई है। जबकि मां हॉस्पिटल में मौत से जूझ रही है।

2 min read
Google source verification
mudasika_and_ayan.jpg

Mudasika and Ayan

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। औरंगाबाद जिले के सिल्लोड तालुका के डोंगरगांव में दूध में चूहे मारने की दवा मिलाकर दूध पीने से छोटी बहन की मौत हो गई। जबकि मां अस्पताल में मौत से जूझ रही है। अगर परिवार को जहर दिया जाता है या कोई जहर गलती से दूध में मिल जाता है, तो यह सामूहिक आत्महत्या का एक रूप है।

फिलहाल पुलिस अभी किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है और इस मामले की गहनता से जांच सिल्लोड ग्रामीण पुलिस कर रही है। मृत बहन और भाई के नाम की पहचान मुदसिका हारून पठान (उम्र 9), अयान हारून पठान (उम्र 7) के रूप में की गई है। महिला का नाम मोमिनबी हारून पठान (उम्र 35) (बाकी डोंगरगांव, सिल्लोड) है। यह भी पढ़ें: Maharashtra News: इस जिले में सड़कों पर तैनात यातायात ट्रैफिक पुलिसकर्मी ही नहीं है सुरक्षित, चौका देने वाले आंकड़ें आए सामने

बता दे कि मिली जानकारी के मुताबिक पिछले महीने 30 अगस्त को रात को सोने से पहले मां ने दोनों को दूध पिलाया और खुद भी दूध पी थी। दूध पीने के कुछ समय बाद ही मां समेत दोनों बच्चे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। पत्नी और बच्चों को अचानक बेहोश होते देख पति हारून पठान ने दोनों बच्चों और पत्नी को फौरन हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके बाद से तीनों का इलाज शुरू हो गया।

बता दें कि सिल्लोड ग्रामीण के पुलिस निरीक्षक, सीताराम मेहत्रे ने बताया हॉस्पिटल में चल रहे इलाज के दौरान मुदसिका और अयान दोनों की मौत हो गई। मां मोमिनबी की हालत काफी नाजुक है और वह हॉस्पिटल में मौत से जंग लड़ रही है। दो मौतों के मामले में सिल्लोड ग्रामीण थाने में अचानक मौत का मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक विकास अडे कर रहे हैं। मुदसिका और अयान दोनों की मौत जहरीला दूध पीने से हुई थी। उसकी मां का इलाज चल रहा है। यह एक दुर्घटना, जहर प्रयोग या सामूहिक आत्महत्या है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। इस मामले में गहन जांच की जा रही है।